Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बस्ती: मदरसे पर बिना चक्र के लहराता मिला झंडा

basti madarsa

69वां गणतंत्र दिवस आज धूमधाम से देश के हर कोने में मनाया जा रहा है. दिल्ली में राजपथ पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है. 10 आसियान देशों के प्रमुखों के बीच आज गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है. तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान और इसके साथ ही तरह-तरह के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों और हर संस्थानों में आयोजित किये गए हैं. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मदरसे में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया गया लेकिन इसको लेकर विवाद तब बढ़ गया जब लोगों ने देखा कि झंडे में अशोक चक्र ही नहीं है.

मदरसे पर बिना चक्र के लहराता मिला झंडा

बस्ती जिले में के मदरसे पर  झंडे का अपमान का मामला सामने आया है. बिना अशोक चक्र के तिरंगे को फहराने का ये मामला सामने आया और मीडिया की टीम पहुंचने के बाद इस झंडे को उतारा गया. मदरसे के ऊपर लगे झंडे में अशोक चक्र नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार, अनजाने में ऐसा होने की बात कही गई. आनन-फानन में मदरसे के लोगों ने झंडे को उतारा. वहीँ कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर दो पक्षों में हुआ तनाव का मामला भी सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ है.

सब्जी बेचकर गरीबों के लिए अस्पताल बनवाने वाली सुभाषिनी को पद्म सम्मान

इटावा के स्कूल में लगा ताला

इटावा में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 9:50 मिनट तक गेट पर ताला झूलता मिला. यहाँ झंडा फहराने का कोई कार्यक्रम होता दिखाई नहीं दिया. जबकि इलाहाबाद में साधुओं ने फहराया तिरंगा और उन्होंने गंगा को निर्मल रखने का संकल्प भी लिया. देश की एकता और अखंडता कायम रखने की अपील भी साधू-संतों ने की. उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेदों को भुलाकर देश की प्रगति के बारे में सभी को सोचना चाहिए. देश का विकास तभी होगा.

Related posts

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से हतीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

Desk
1 year ago

बुंदेलखंड से गोशाला स्थापित करने की शुरुआत करेगी सरकार!

Kamal Tiwari
7 years ago

भदोही: अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफ्तार

UP ORG Desk
5 years ago
Exit mobile version