योगी सरकार की ध्वस्त कानून- व्यवस्था पर एक बार फिर से अपराधियों ने जोरदार हमला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशासन में प्रदेश का कोना-कोना असुरक्षित हो गया है। खुले आम घूम रहे अपराधियों को सरकार में संरक्षण मिल रहा है, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। संगमनगरी इलाहाबाद में आज तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां पिता के साथ उसकी पुत्री और पुत्री की बेटी की गला रेतकर हत्या की गई।

triple murder in allahabad

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेस्किक एक्सपर्ट ने भी सैम्पल लिए हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जब खोज की तो शक दामाद उस्मान पर गहरा गया। पुलिस ने दामाद उस्मान को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

ट्रिपल मर्डर की सूचना से फैली सनसनी

जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद के करेली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग मोहम्मद यूनुस (वर्ष), उनकी बेटी सलमा (28) और सलमा की बेटी आईना नौस (5) रहते थे। सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे घर में इनके शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो हड़कंप मच गया। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर में घुसकर देखा तो तीनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जब खोज की तो शक दामाद उस्मान पर गहरा गया। पुलिस ने दामाद उस्मान को हिरासत में लिया है। पुलिस इस हत्या तथा इसके कारण जानने के प्रयास में लगी है।

उस्मान की दूसरी बीवी थी सलमा

मूलरूप से मऊ निवासी मोहम्मद यूनुस अपनी बेटियों तथा बेटे के साथ रहते थे। मृतक का बेटा मोबाइल की दुकान चलाता है। इस हत्या के मामले में उनके दामाद उस्मान पर भी संदेह जताया जा रहा है। किरायेदारी के विवाद पर भी जांच की जा रही है। इनकी दूसरी बेटी शहनाज भी इनके साथ रहती है। सलमा (28) उस्मान की दूसरी बीवी थी। आईना उस्मान की सगी बेटी नही थी। वह सलमा के पहले पति की बेटी थी। पुलिस ने बताया कि दिन में करीब एक बजे किसी ने इनसे दरवाजा खुलवाया था। चायल कौशाम्बी के फकर नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

डिप्टी सीएम के गढ़ में एलएलबी छात्र की भी हुई थी पीट-पीटकर हत्या

11 फरवरी 2018 को इलाहाबाद जिला में एक दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था। यहां दबंगों ने प्रतापगढ़ के हथिगवां निवासी दिलीप सरोज (24) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। एसएलबी के छात्र को इतना बेरहमी से पीटा गया था कि छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। छात्र की पिटाई की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, इसमें दबंग छात्र को पीटते दिखाई दे रहे थे। इस मामले में मृतक के भाई ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। फिलहाल उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में दिल दहला देने वाली घटना से सभी दहशत में हैं।

ये भी पढ़ें- भदोही पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में 25 रेप, 15 हत्या

ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार का एक साल, स्थापित की नई मिसाल: योगी आदित्यनाथ

भी पढ़ें- योगी सरकार का एक साल: 1300 एनकाउंटर से बदमाशों में ‘खाकी’ का खौफ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें