Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Triple Murder in Hardoi : दुस्साहस ,ईंट से कूचकर की गई गयी पति पत्नी व बेटे की हत्या

हरदोई। यूपी के हरदोई में आश्रम संचालक समेत तीन की हत्या का मामला सामने आया है ।हत्यारों ने बड़े ही बेरहमी से ईंट से कूचकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।फ़िलहाल मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ पहुचे उच्चाधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।

जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका।

मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में आश्रम संचालक समेत तीन की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी पर एडीजी डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लोगो ने पुलिस को दी सूचना।

टड़ियावां के ग्राम कुआंमऊ निवासी हीरादास (70) पुत्र चत्ता गंगई के मूलरूप से रहने वाले थे। 20 वर्ष पूर्व कुआंमऊ में आकर रहने लगे। जैसा कि बताया गया कि उन्होंने गांव में ही एक आश्रम बनाया, जहां पर वह अपनी पत्नी मीरादास (65) और पुत्र नेतराम (45) के साथ रहते थे। सोमवार की रात तीनों लोगों की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह लोगों ने उनका शव आश्रम में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।एसपी अमित कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी।एडीजी एसएन साँवन्त भी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मौके पर पुलिस के साथ साक्ष जुटाने पहुची फारेंसिक टीम।

यहां प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक बाबा शिष्य व बेटे पर जिस तरह से वार किए गए हैं एक ही तरीका अपनाया गया है ।इससे यह साफ होता है कि हत्या करने वाले जो व्यक्ति शामिल है हैं वह एक-एक के बाद मौत के घाट उतारा होगा। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर जांच करने में जुटी है।वहीं सही कातिलों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से एक पट्टी के अंदर बैरी केटिंग करके फॉरेंसिक टीम को बुलाया जहां पर फिंगर प्रिंट लिए गए हैं ताकि सही कातिलों तक पुलिस के हाथ पहुंच सके।

एसएन सावंत (एडीजी)

एडीजी ने जल्द खुलासे की कही बात।

इस पूरे मामले में एक अहम बात और सामने आई है।जैसाकि एडीजी ने बताया कि उनके हाँथ जमीन से विवाद को लेकर कई कागज लगे है जिससे माना जा रहा है कि हत्या का एक अहम कारण यह भी रहा होगा।बाकी अन्य विन्दुओ पर जांच की जा रही है 5 टीमों का गठन करके अतिशीघ्र खुलासे की बात एडीजी ने कही है।वहीं घटना से गांव के साथ ही आसपास के गांवों में भी हड़कंप मच गया है।

इनपुट- मनोज तिवारी

Related posts

कश्मीर भारत का अंग है, उसी को आगे लेकर हम लोग बढ़ रहे हैं : सिद्धार्थ नाथ सिंह

Yogita
7 years ago

बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर की मां की हत्या, बीजेपी नेता के बेटे ने मां को मारी गोली, पिता की लाइसेंस बंदूक से मारी 6 गोली, घरेलू विवाद के चलते उतारा मौत के घाट, हत्या कर आरोपी युवक मौके से फरार, हल्दौर थाने के नसीरपुर नैन सिंह का मामला

Ashutosh Srivastava
7 years ago

PNB: चेस्ट ब्रांच से भेजे गए नोटों में 34500 रु की जाली करंसी, FIR दर्ज

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version