उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में बीते दिनों एक किस्सा सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए ट्रिपल तलाक दे दिया था, क्योंकि व्यक्ति की पत्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में गयी थी, पीड़िता के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की रैली में उन्हें ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए धन्यवाद् देने गयी थी, रैली से लौटकर आने पर महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया था। इसी क्रम में महिला के पति ने कहा कि, उसने पत्नी को तलाक दिया है न कि, ट्रिपल तलाक, साथ ही पति ने यह भी बताया है कि, पत्नी का बाहर किसी से अफेयर चल रहा है। जिसके बाद पत्नी ने पति पर अफेयर के आरोप लगाये हैं।

पति की सफाई:

  • सूबे के बरेली जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए ट्रिपल तलाक देने की खबर आई थी,
  • क्योंकि पत्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में ट्रिपल तलाक को खत्म करने के धन्यवाद् देनी पहुंची थी।
  • कथित तौर पर, रैली से लौटकर आने के बाद पति ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया था।
  • जिस पर सफाई देते हुए पति ने कहा कि, मैंने उसे ट्रिपल तलाक नहीं दिया था।
  • पति ने आगे कहा कि, उसका बाहर अफेयर चल रहा है, इसलिए मैंने उसे तलाक दिया है।
  • उसके अंकल मुझे धमकियाँ देते हैं।
  • वो हमेशा जीन्स और ऐसी ही चीजें पहनती है, और मैं अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता हूँ।
  • और इस तलाक का मोदी जी की रैली से कोई भी लेना-देना नहीं है।

पत्नी का आरोप:

  • बरेली में पति ने पत्नी को पीएम मोदी की रैली में जाने के चलते तलाक दे दिया था।
  • जिसके बाद पति ने मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए अपनी पत्नी पर ही नाजायज संबंधों के आरोप लगा दिए हैं।
  • जिसके बाद पत्नी ने अपने पति के आरोपों का जवाब दिया।
  • जिसमें पत्नी ने कहा कि, मेरे पति का उसकी चाची के साथ नाजायज सम्बन्ध है और उनका एक बच्चा भी है।
  • पत्नी ने आगे कहा कि, वो मुझसे हमेशा कहता था कि, वो मुझे तलाक दे देगा।
  • उसने आगे बताया कि, मैं जब रैली से लौटकर आई तब उसने कहा कि, PM मोदी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं और उसने मुझे ट्रिपल तलाक दे दिया।
  • पीड़िता ने आगे बताया कि, उसके पति ने उसे और उसके बच्चों को मारा-पीटा साथ ही उन्हें घर से बाहर भी फेंक दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें