Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा: नहीं थम रहे तीन तलाक, एक पति दे चुका अपनी 3 पत्नियों को तलाक

triple talaq case one husband has given divorce to his 3 wives

triple talaq case one husband has given divorce to his 3 wives

मथुरा में 3 तलाक का मामला सामने आया है। यहां के थाना बरसाना क्षेत्र के संकेत गांव की रहने वाली महिला ने गाजियाबाद मे रहने वाले पति पर फोन पर 3 तलाक देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने पति पर जबरन हलाला कराने के लिए भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है. 

तलाक के बाद पत्नी ने की महिला थाने में शिकायत:

मथुरा के सिविल लाइन स्थित महिला थाने में बुधवार को तीन तलाक का मामला सामने आया है। जिसमें एक पीड़िता अपने पति सहित परिवार के खिलाफ शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी शाहिद के साथ हुई थी।

गुस्से में दिया पति ने तीन तलाक:

शादी के बाद उसका पति घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा और गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया। जिसे लेकर पीड़िता के सामने जीवन यापन का संकट बढ़ गया। पीड़िता ने थाने में अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति ने इससे पहले भी अपनी 2 पत्नियों को तलाक दे चुका है। यह उसका तीसरा मामला है।

इससे पहले भी दे चुका 2 बीवियों को तलाक:

पीड़िता ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति स्त्रियों के साथ निकाह करके उन्हे शारीरिक रूप से प्रयोग करता है और मन भर जाने पर उन्हें तलाक दे देता है। इस मामले पर पीड़िता की तहरीर के बाद जब पुलिस ने आरोपी पति शाहिद को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसने अपनि पत्नी को तलाक नहीं दिया है।
घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ की पहले तो गुस्से में आकर उसने तीन तलाक दे दिया लेकिन जब बात पुलिस प्रशासन तक पहुंची तो कानून का खौफ उसे तीन तलाक के लिए मना करने पर विवश कर दिया.

रामपुर: पति सहित 7 पर हलाला के बाद तलाकशुदा पत्नी से गैंगरेप का आरोप 

Related posts

अध्यक्ष बनने के बाद मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश

Shashank
7 years ago

बाराबंकी : देवी मंदिर में युवक द्वारा खुद का सिर काट कर चढ़ाने की सूचना

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

पुरानी रंजिश के चलते गुर्जरों और जाटवों में खूनी संघर्ष, बाइक सवार युवक को रोककर की ताबातोड़ फायरिंग, गोली लगने से युवक हुआ गंभीर घायल, मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, थाना कंकरखेडा क्षेत्र के शोभापुर का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version