Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सऊदी से व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेज पत्नी को दिया तलाक

triple talaq

सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया गया था. वहीं केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं के हक़ के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है, वहीँ मौजूदा शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद लोकसभा में ट्रिपल तलाक पर कानून को मंजूरी मिल चुकी है. राज्यसभा में आज ट्रिपल तलाक बिल पेश होते ही हंगामा शुरू हो गया. शीतकालीन सत्र का आज आखिरी आखिरी दिन है जिससे सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सरकार के लिए इस सत्र में बिल पारित कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. राज्यसभा में ये बिल पारित नहीं हो सका था.

ऑडियो रिकॉर्ड कर भेजा सन्देश और पत्नी को दिया तलाक

सऊदी से एक युवक ने व्हाट्स एप पर अपनी बीवी को तलाक भेजा है. तीन बार तलाक बोलकर उसकी रिकार्डिंग की और वॉयस मैसेज कर दिया. उसकी इस हरकत से युवती के परिवार में कोहराम मचा है. पहली पत्नी को तलाक दे चुका युवक अब तीसरी युवती से निकाह करना चाहता है. करेली की रहने वाली युवती की 2009 में नैनी के आरिफ से निकाह हुआ था. शादी के कुछ माह बाद ही आरिफ नौकरी की तलाश में सऊदी चला गया लेकिन अपनी बीवी को साथ नहीं ले गया। बाद में जब युवती ने विदेश जाने की बात कही तो उसका पासपोर्ट बनवाने का आश्वासन दिया. एक साल बाद उसका पासपोर्ट भी बन गया लेकिन फिर भी किसी न किसी बहाने से उसे अपने साथ नहीं ले गया.

तीन तलाक पर कानून बनाने की कवायदों के बीच तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इलाहाबाद में तीन तलाक के इस नए मामले ने फिर से बहस छेड़ दी है कि क्या इस प्रकार के मामले बंद नहीं होने चाहिए और इस प्रकार तलाक देने वालों को कानून की प्रक्रिया का सामना नहीं करना चाहिए.

Related posts

मथुरा- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महंगाई को लेकर दिया बयान।

Desk
4 years ago

CM योगी आज सौंपेंगे SLBC को किसानों की लिस्ट!

Divyang Dixit
8 years ago

भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन के लिए अभी 31 मई तक इंतजार करना पड़ेगा।

Desk
4 years ago
Exit mobile version