टिकट यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूली करने की खबरें तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है वो शायद ही आपको सुनने को मिला हो। बात अजीब जरूर है लेकिन सच है। उत्‍तर प्रदेश के बरेेली में एक टीटीई ने एक ट्रेन को अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी मानते हुए उसे  सात हजार रूपये में बेच डाला। इस ट्रेन का नाम आला हजरत एक्‍सप्रेस बताया जा रहा है।

एक टीटीई ने बेच डाली आला हजरत एक्‍सप्रेस

  • उत्‍तर प्रदेश के एक टीटीई ने आला हजरत एक्‍सप्रेस को महज सात हजार रूपये में बेच दिया।
  • ट्रेन को बेचने का ये मामला तब सामने आया जब स्‍कवॉयढ ने इस ट्रेन में चेकिंग करना श्‍ुारू की।
  • इस चेकिंग के बाद बाद स्क्वॉयड के होश उड़ गए।
  • स्‍क्‍वॉयड ने अपनी जांच केे दौरान पाया कि कई यात्री जनरल का टिकट लेकर रिजर्वेशन में यात्रा कर रहें थे।

दिव्यांगों को बड़ी राहत, छूट के साथ बुक कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट

  • टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट वालों की तुलना में जनरल की टिकट पर रिजर्वेशन में यात्रा करने वाले कई यात्री पकड़े गए।
  • इसके बाद जब स्क्वॉयड ने उनपर जुर्माना ठोका तो ये सभी यात्री भड़क गए और कहा कि टीटीई ने सीट देने के एवज में उनसे रुपए लिए है।
  • जब पूरा रिकार्ड मिलाया गया तो एक ही टीटीई ने 70 सीटें यात्रियों को  बेच रखीं थी।
  • जिसके बाद सीनियर डीसीएम को जब रिपोर्ट दी गई तो उन्होंने तुरंत टीटीई सर्वेश कुमार सिंह को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी है।

रेल मंत्रालय ने टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड को किया अनिवार्य!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें