केजीएमयू में पिछले गुरुवार को जूनियर रेजिडेंट द्वारा ड्यूटी के समय पर (you tube Ban) यू -ट्यूब देखे जाने पर एक अहम फैसला लिया गया है। केजीएमयू प्रशासन ने फैसला लिया है कि संस्थान में चलने वाले सॉफ्टवेयर में तब्दीली की जाएगी, जिससे उसमें अस्पताल से संबंधित जानकारी ही देखी जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- नगर निगम गृहकर पोर्टल का आज करेगा शुभारंभ!

कोई भी सोशल मीडिया की साइट नहीं चलेगी

  • ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को न्यूरोसर्जरी वार्ड में रेजिडेंट डॉक्टरों के यू ट्यूब पर मूवी देखे जाने और मरीज और तीमारदार को बंधक बनाये जाने की घटना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
  • केजीएमयू प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब संस्थान में इस्तेमाल किये जाने वाले सॉफ्टवेयर में कोई भी सोशल मीडिया की साइट नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें- ईदुल-फितर 2017: ईद पर यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था!

  • केवल केजीएमयू और मेडिकल से संबंधित जानकारी ही सॉफ्टवेयर में चल पाएगी।
  • वहीं अभी मामले में जांच पूरी नहीं हुई है।
  • केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.नरसिंह वर्मा ने बताया कि सॉफ्टवेयर कंपनी से बात कर ली गई है जल्द ही यह व्यवस्था पूरे संस्थान में (you tube Ban) शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बाइक रैली ‘उड़ान’ आज!

ये भी पढ़ें- सारथी 4 से लर्निग लाइसेंस अपलोड कर प्रिंट करें हासिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें