Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मिर्जापुर: पुलिस ने किया 20 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार

twenty-thousand-prize-crooks-arrested-by-police did many robberies

twenty-thousand-prize-crooks-arrested-by-police did many robberies

जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 20 हजार के इनामी प्रांतीय शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देहात कोतवाली क्षेत्र के दुमुहिया से सुनील दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी के पास से 10 किलो गांजा, एक बुलेरो गाड़ी को भी बरामद किया गया. बता दें कि अपराधी 21 मई को हुए टप्पे बाजी में शामिल था. इसके खिलाफ हैदराबाद, बैंगलोर, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्यप्रदेश, मुंबई सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं। 

10 किलों गांजा सहित बुलेरो गाड़ी हुई बरामद:

कई प्रांतों की पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर 20 हजार का इनामी अपराधी सुनील कुमार उर्फ लल्लू को देहात कोतवाली और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास में दुमुहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा का निवासी सुनील कुमार दुबे हैदराबाद, बेंगलुरु, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य प्रदेश, मुंबई आदि शहरों में ट्रेन यात्रियों को झांसा देकर उनके ATM कार्ड से ठगी कर लाखों रुपए उड़ा चुका है।

यही नहीं अपराधी का ताजा मामला 21 मई का हैं जब उसने पीड़ित का एक लाख रुपया भी उड़ा दिया था. शहर कोतवाली के यूनियन बैंक बरिया घाट से 1 लाख रूपय निकाल कर मोटरसाइकिल में रखकर घर जा रहे व्यक्ति को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए सुनील कुमार ने  उसका पैसा चुरा लिया.

पिछले कई महीनों से पुलिस इस अपराधी का पीछा कर रही थी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास पिछले 21 मई की गयी 01 लाख की लूट का बचा पैसा और उस से बनाए गए गहने बरामद हुए हैं.

साथ ही 10 किलो गांजा और एक Bolero गाड़ी भी बरामद हुई है । शातिर अपराधी का साथ देने वाला उसका साथी नीरज गौतम भी गिरफ्तार हुआ है .

इनामी अपराधी और उसके साथी की गिरफ्तारी की जानकारी सीओ सिटी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

हाथरस: अटल बिहारी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए BJP विधायक ने किया यज्ञ

Related posts

तेज़ रफ़्तार ट्रक ने महिला को रौंदा। महिला की मौके पर मौत। गुस्साये लोगों ने हमीरपुर कानपुर हॉइवे किया जाम। गुस्साये लोगों ने वैन में की तोड़ फोड़। पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुरौरा की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

IVRI की रिपोर्ट: घरेलु नस्ल के निकले सीतापुर में मारे गये कुत्ते

Shivani Awasthi
7 years ago

रंगदारी मामला: यूपी 25 विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version