प्रदेश की यूपी पुलिस अब शिकायत दूर करने के लिए ट्विटर पर अपनी पकड़ बनाने जा रही है।ट्विटर की सेवा गुरुवार से पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। ट्विटर इंडिया के सीईओ रहील खुर्शीद और वाइस प्रेसीडेंट रिषि जेटली भी इस दौरान राजधानी में मौजूद रहेंगे। डीजीपी जावीद अहमद की उपस्थिति में पुलिस रेडियो मुख्यालय में इस सेवा को प्रारम्भ किया जायेगा।

ट्विटर के जरिये शिकायत दूर करने वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश:

पुलिस महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बातचीत के दौरान कहा कि यूपी पुलिस ने ट्विटर पर शिकायतों को सुना और उन समस्याओं को दूर किया। इस सफलता के बाद ट्विटर इंडिया यूपी पुलिस के लिए सेवाएं प्रारम्भ करने जा रही है। उत्तर प्रदेश भारत का ऐसा पहला राज्य होगा जहाँ ट्विटर के जरिये राज्य के सभी जिलों की पुलिस ट्विटर के माध्यम से शिकायतों को दूर करेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें