उत्तर प्रदेश पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की घनघोर लापरवाही की पोल उस समय खुल गई, जब पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह (डीजीपी ओपी सिंह) अचानक गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी अचानक निरीक्षण करने पहुँच गए। अपने सीनियर अधिकारी का सम्मान करने के बजाय दरोगा और सिपाही डीजीपी से बहस करने लगे। जिस समय डीजीपी अचानक वहां पहुंचे उस समय चौकी इंचार्ज और सिपाही बिना वर्दी और कैप के थे। डीजीपी ने जब उनसे सवाल किये तो दोनों पुलिसकर्मी डीजीपी से बहस करने लगे।

चौकी पर सिविल ड्रेस में डीजीपी के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी मौके पर पहुंचे और अनुशासनहीनता करने वाले दरोगा और सिपाही को फौरन निलंबित कर दिया। डीजीपी के जाने के बाद थाना के पुलिसकर्मियों ने राहत की साँस ली। वहीं नोएडा पुलिस डीजीपी का सम्मान तक नहीं कर पाई। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब पुलिस के मुखिया के साथ पुलिस का ऐसा व्यव्हार देखने को मिला तो आम जनता के साथ पुलिसकर्मी कैसे पेश आते होंगे इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। विस्तृत अपडेट की कृपया प्रतीक्षा करें… 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें