Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर से टकराया ट्रक, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक एक खड़े ट्रेलर से अनियंत्रित होकर टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक की टक्कर से चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस भीषण हादसे में किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्तियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की है। यहां शनिवार सुबह आलू बीज लेकर कन्नौज से फैजाबाद जा रहा ट्रक बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गया। जिसमें ट्रक चालक व क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने इसके बाद वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक, फैजाबाद के एच-22 टेढ़ी बाजार कटरा निवासी ट्रक चालक फकरे आलम (50) कल देर रात क्लीनर रियाज आलम (35) के साथ कन्नौज के बसंती कोल्ड स्टोरेज में आलू का बीज लादने आया था। देर रात बीज लेकर फैजाबाद के लिए निकला। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ के खंभउली मोड़ के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर में ट्रक पीछे से जा घुसा। हादसे में चालक और क्लीनर ट्रक में फंस गए। पुलिस ने किसी तरह गैस कटर से ट्रक की बाडी काटकर दोनों को बाहर निकाला, पर उससे पहले उनकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

रावण की रिहाई की मांग करने वाली महिलाओं पर FIR दर्ज!

Kamal Tiwari
7 years ago

सत्येंद्र सिंह ने संभाला लखनऊ डीएम का कार्यभार

Rupesh Rawat
8 years ago

CM बनने के बाद आदित्यनाथ योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version