राजधानी लखनऊ सटे बाराबंकी जिला की पुलिस अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रही है। अभी पिछले दिनों सुबेहा थाने में तैनात एक दारोगा ने पुलिस महकमें की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी कि इस बार फिर पुलिसकर्मियों ने संवेदनहीनता का काम किया है। दरअसल थाना क्षेत्र में एक मारपीट की शिकायत पर पुलिस दो बुजुर्गों को थाने उठा लाई। इन बुजुर्गों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई तो नहीं की लेकिन चार दिनों से बुजुर्गों को हिरासत में लेकर बैठी रही। मामला जब मीडिया के संज्ञान में आया तो बुजुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले पर हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी समर बहादुर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

बता दें कि मानवाधिकारों के पालन की दुहाई देने वाली पुलिस योगीराज में भी मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ा रही है। इसकी ताजी बानगी बाराबंकी के सुबेहा थाने में देखने को मिली है। पड़ोसी के साथ विवाद की शिकायत पर पुलिस आरोपित किए गए दो बुजुर्गो को उठा लाई। चार दिनों से पुलिस उन्हें थाने में बैठाए है पर मामला दर्ज कर चालान नहीं भेज पाई। मामला सुबेहा थाना अंर्तगत गाँव पूरे तिलहा किरसिया का है। यहां बीते रविवार यानि 20 मई को बाबूलाल (40) और उनके पिता राम औतार (65) का गाँव के कुछ लोगो वंशलाल राम शरन, राम हरख आदि से विवाद हो गया था। जिसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आयी।

पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप

राम औतार की बहू रंजना पत्नी शीतला प्रसाद ने आरोप लगाया कि चार दिनों से पुलिस मेरे ससुर और जेठ बाबूलाल को थाने में बिठा रखा है। शीतला प्रसाद पुत्र राम औतार ने बताया कि विपक्षियो ने मेरी माँ गंगा देई को जमकर पीटा जिससे उनका बाया हाथ टूट गया और कान के पर्दे फट गये। यही नहीं दूसरे पक्ष के लोगो को पुलिस ने तुरन्त छोड़ दिया जो अब जान-माल की बराबर धमकी दे रहे है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने रिश्वत लेकर दूसरे पक्ष की मदद की है। हालांकि असल मामला क्या है ये जाँच का विषय है।

ये भी पढ़ें- गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम की लापरवाही: आवारा सांड ने बुजुर्ग को पटक कर मार डाला

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती: राप्ती नदी पर ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला अस्थाई पुल

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एक्सप्रेस में धुएं के गुबार से अफरा-तफरी, यात्रियों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- संस्कृत कॉलेज में खुले आम हो रही नकल- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक रजनीकांत मणि ने हजरतगंज में दी एफआईआर के लिए तहरीर

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सुबेहा पुलिस की हिरासत में चार दिनों से दो बुजुर्गों

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- चौथा बड़ा मंगल: ट्रैफिक पुलिस लाइन में एसएसपी ने बांटा प्रसाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें