उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके से यूपी 100 की पुलिस ने एआरटीओ बनकर वाहनों से वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से वसूली करने में प्रयोग की जाने वाली बोलेरो कार, वसूली के 9040 रुपया नगद व एक वॉकीटॉकी सेट, एक रिवॉल्वर . 32 बोर, आठ जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एएसपी पूर्वी अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कृष्णानगर के निर्देशन में सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक नईम अहमद, उप निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ यादव ने हमराहियों के साथ डॉयल 100 की मोबाईल पीआरवी 0477 के कमांडर विनोद कुमार, सब कमांडर ज्ञान सिंह और पायलट महेंद्र कुमार मिश्रा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जो खुद को आरटीओ बता रहे थे।

पकड़े गए आरोपी लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लोडेड ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सफदर अली मूल निवासी दुसौरा गांव कछौना हरदोई हालपता गाजीपुर बलराम फैजुल्लागंज मड़ियांव एवं पुनीत राय मूल निवासी शिवरोही गांव नंदगंज गाजीपुर हालपता शिप्रा अपार्टमेंट गोमतीनगर बताया है। अभियुक्त शहर के आउटर वाले राज्यमार्गों पर भार लदे ट्रकों के अवैध वसूली करते थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें