Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

परिवार से बगावत कर दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी, थाने पहुंचा मामला

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसी अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर खबर सामने आई है जहा शहर में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है। अयोध्या में दो समलैंगिग की युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली और अब मामला थाने पहुंच गया है। फ़िलहाल पुलिस अब दोनों बालिग युवतियों का अदालत में धारा 164 का बयान दर्ज कराएगी।

कानपुर की कथित पत्नी को लेकर अयोध्या आवास पहुचने पर हुआ हंगामा।

एक युवती अयोध्या की रहने वाली है तो दूसरी कानपुर की। रिश्तेदारी के जरिए दोनों युवतियां एक दूसरे के करीब आई और मोहब्बत करने लगी। मोहब्बत का अंजाम यह कि दोनों ने परिवार से बगावत करके कानपुर के ही एक मंदिर में शादी रचा ली। यही नहीं अयोध्या की युवती अपने कानपुर की कथित पत्नी को लेकर अयोध्या आवास पहुंच गई। जिसके बाद परिवार में हंगामा हो गया और मामला थाने पहुंच गया।

लड़के के भेष में रहती है दूसरी युवती ।

अयोध्या की युवती लड़के के भेष में रहती है। मामला कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा का है जहां की युवती रिश्तेदारी में कानपुर जाती थी जहां से उसका संपर्क कानपुर की रहने वाली युवती एकता से हो गया।

कोतवाली नगर का मामला।

दोनों सोशल मीडिया के जरिए पर एक दूसरे से बात करने लगे और मोहब्बत कर बैठे। आखिर में एक दिन ऐसा भी आया जब अयोध्या की युवती वर्षा कानपुर पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। यही नहीं अब दोनों युवतियां अयोध्या पहुंच गयी फ़िलहाल मामला थाने पहुँचा गया है।

इनपुट- विनोद तिवारी

Related posts

पुलिस ने लगाया लक्ष्मण मेला मैदान के गेट पर ताला

Shivani Awasthi
7 years ago

लखनऊ : यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने की प्रेस कांफ्रेंस

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

शिवपाल ने बताया, सपा में वापसी न होने ये बड़ा कारण

Shashank
8 years ago
Exit mobile version