Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: स्लेप डाल रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पिंदौरा गांव में उस समय सनसनी मच गई जब गांव में बन रहे एक मकान में स्लेप डाल रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में साथ के लोगो ने दोनों को सीएचसी हरचंदपुर इलाज़ के लिए भर्ती करवाया. लेकिन वंहा मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मकान पर छत डालने के दौरान हुआ हादसा

रायबरेली के हरचंदपुर के पिंदौरा गांव के शिवप्रसाद देर रात अपने बन रहे मकान की छत डलवा रहे थे। स्लेप का काम चल ही रहा था कि मकान के पास से निकले बिजली के तार की चपेट में दो मजदूर आ गए.

जिससे दोनों को करेंट लग गया और वो बुरी तरह झुलस गए। अफरा तफरी के माहौल में मजदुरो के साथी उन्हें लेकर सामुदायिक केंद्र हरचंदपुर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लिया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव:

सीओ महराजगंज गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पिंदौरा गांव के शिवप्रसाद के मकान की छत पर स्लेप डाला जा रहा था.

जिसमें दो मजदुरों को करेंट लग गया और उनकी मौत हो गई है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

बीजेपी कुछ भी कर ले हम डरेंगे नहीं-मायावती

Desk
5 years ago

फ़िरोज़ाबाद: टेम्पो चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Shivani Awasthi
6 years ago

शराब की ई-लाटरी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शराब की ई-लाटरी की प्रक्रिया विकास भवन में शुरू। जनपद के 142 देशी, 46 अंग्रेजी व 47 बीयर की दुकानों तथा 2 माडल शाॅप हेतु हो रही है आज ई-लाटरी की प्रक्रिया। राजस्व विभाग के राहत आयुक्त बने नोडल अधिकारी के देख-रेख मे हो रही है ई-लाटरी की प्रक्रिया। कानून-व्यवस्था के मद्देनजर डीएम एसपी लगातार बनाये हुये है लाटरी स्थल पर नजर। सदर कोतवाली के विकास भवन मे हो रही है ई-लाटरी की प्रक्रिया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version