ट्रक लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मथुरा- कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्रिज से भरे हुए ट्रक की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे हुए माल को सौ प्रतिशत बरामद कर लिया है. 9 नवंबर को जब चालक कैलाश और परिचालक राजू ट्रक में फ्रिज भरकर फरीदाबाद से ग्वालियर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में कार सवार कुछ बदमाशों ने कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चालक परिचालक को बंधक बना लिया और फ्रिज से भरे हुए ट्रक को लूट कर फरार हो गए और चालक परिचालक को खरौट नहर की पुलिया के पास फेंक गए .घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर को थाना कोसीकला क्षेत्र में एक ट्रक जोकि फ्रिज लादकर फरीदाबाद से ग्वालियर के लिए जा रहा था उसको लूट लिया गया था उस ट्रक को सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधार पर घटना के दूसरे दिन ही नूह से बरामद कर लिया गया था लेकिन आरोपी फरार हो गए थे जब हमारे द्वारा संदिग्ध आरोपियों की फोटो ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को दिखाई गई तो उनके द्वारा तीन लोगों को पहचाना गया और दो आरोपियों को पुलिस टीम और एसओजी टीम के द्वारा दबिश देकर के गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम सलमान और साहेब है इनके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया था उनके द्वारा पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई है अभी इनके 4 साथी फरार हैं 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध काफी मुकदमे हैं लगभग 15 लाख रुपए के फ्रिज ट्रक में लदे हुए थे और लगभग 10 लाख रुपए की गाड़ी थी तो कुल मिलाकर 25 लाख रुपए के माल की रिकवरी हुई है सौ प्रतिशत माल की रिकवरी की गई है.

बाइट- एसपी देहात त्रिगुण बिसेन

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें