वाराणसी एयरपोर्ट पर 363 यात्रियों की जान दो विमानों के रनवे पर आमने सामने आने के बाद खतरे में पड़ गयी. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रन-वे पर मंगलवार को दो विमान आमन-सामने आ जाने से खलबली मच गई। पायलट की सतर्कता से विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए।

रनवे पर आमने सामने आ गये थे :

बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रन-वे पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे दो विमान टकराने से बच गए। अधिकारियों की मानें तो एक विमान के पायलट की लापरवाही से 363 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी।

एटीसी की सतर्कता ने दो विमानों को रनवे पर टकराने से बचा लिया. इसके बाद विमान कंपनी स्पाइस जेट ने अपने दोनों पायलटों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी से हैदराबाद जा रहे विमान के दो पायलटों को कंपनी ने फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है.

मामले की रिपोर्ट बीसीएएस (नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो) तथा डीजीसीए (नागर विमानन निदेशालय) को भेज दी गई है.

ATC की सूझ-बूझ से टला हादसा:

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि घटना उस वक्त की है जब 178 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था. एटीसी ने स्पाइसजेट के विमान को कहा था कि वह इंडिगो विमान के उड़ान भरने तक होल्डिंग प्वाइंट पर ही रहे.

हालांकि स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, रनवे की ओर जाने के क्रम में विमान अंजाने में होल्डिंग प्वाइंट से आगे निकल गया. एटीसी ने तुरंत इंडिगो विमान को सूचित किया.

जिसके बाद इंडिगो विमान की कमान संभाल रहे पायलट ने रनवे पर सामने विमान देखते ही इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग करते हुए विमान को रोक लिया। वहीं दूसरी स्पाइसजेट के विमान का पायलट भी विमान को रोक लिया। इससे दोनों विमान में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गये.

बाद में स्पाइस जेट के विमान को रवाना कर दिया गया. वहीं डेढ़ घंटे की देरी से इंडिगो एयरलाइंस का विमान दिल्ली के लिये उड़ान भर सका। इंडिगो ने बताया कि मामला डीजीसीए के पास चला गया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें