मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। 1 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ओर  बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ हुई जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। तो कुछ ही देर बाद दूसरी मुठभेड़ मे पुलिस की गोली लगने से एक और बदमाश घायल हुआ है। आपको बता दे कि एक घंटे के भीतर हुई दो मुठभेड़ थाना  रतनपुर ओर खतौली कोतवाली क्षेत्र में हुई है।

मुजफ्फरनगर में लगातार हो रही मुठभेड़ का सिलसिला आज भी जारी रहा मुजफ्फरनगर में 1 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ हुई जिसमें एक गौकश सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। पहली मुठभेड़ रतनपुरी थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला हुआ था। तो एक बाइक सवार बदमाश को रोकने का जब पुलिस ने प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी बदमाश द्वारा चलाई गई गोली में रतनपुरी थाना की पुलिस की एक जीप क्षतिग्रस्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश पर जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान लुकमान के रूप में हुई है। जो कि रतनपुरी थाना क्षेत्र का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके खिलाफ 25 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है पहली मुठभेड़ को एक घंटा भी नहीं हुआ था , कि तभी दूसरी मुठभेड़ खतौली कोतवाली क्षेत्र में हो गई जिसमें हसीन नाम का एक शातिर गौकश गोली लगने से घायल हो गया जिसके पास से गोवंश के औजार ,एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। अब पुलिस इन बदमाशो के ईतिहास को खगालने में जुट गई है।

ताज के आसपास शोहदों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें