Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बदायूं: कारागार में निरुद्ध दो कैदियों की मौत, परिजनों ने जाम की सड़क

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला बदायूं जिला का है। यहां जिला कारगर में निरुद्ध दो बंदियों की संदिग्ध मौत होने से माहौल बिगड़ गया। कैदियों के परिजनों ने जेल प्रशासन पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी बरेली-मथुरा हाइवे पर लेटकर मुआवजा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे सिटी मजिस्ट्रेड, सीओ सिटी एवं कई थानों की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। हालांकि इस दौरान घंटो यातायात बाधित रहा।

जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार में निरुद्ध दो कैदियों शाहरूख एवं असलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल चौकी पर जाम लगा दिया। जेल में बंदियों की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा जेल के अधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर मामला शांत करवा दिया। मृत कैदियों के परिजनों का आरोप ये भी था कि जेल के भीतर उन्हें जहर देकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लगातार जेल में हो रही कैदियों की मौत

➡4 फरवरी 2018 को बलिया के जिला कारागार में निरुद्ध कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर जिला कारागार के सामने जेल रोड पर धरना दे दिया। परिवार के लोग भरण-पोषण के लिए 10 लाख रुपये तथा प्रकरण की जांच कराने की मांग कर रहे थे। सूचना पर एएसपी विजय पाल सिंह सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
➡28 मई 2018 को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास भुगत रहे एक कैदी की देहरादून जिला कारगर में इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी कैंसर से पीड़ित था। 19 को हालत बिगड़ने पर कैदी को पहले जेल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साल 2008 में उसे न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह जिला कारागार सुद्धोवाला में बंद था। थानाध्यक्ष प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि गज्जू काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित था।
➡29 मई 2018 को सुलतानपुर जिला कारागार में निरुद्ध सजा याफ्ता कैदी की दोपहर में मौत हो गई। कोतवाली नगर क्षेत्र के अमिलिया कला गांव निवासी चंदू उर्फ चंद्रेश बहादुर को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। गत 22 मई को उन्हें नैनी सेंट्रल जेल से सुलतानपुर जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया था।

ये भी पढ़ें- बहराइच: हुजूरपुर थाना के अंदर ब्लास्ट से कमरा पूरी तरह हुआ ध्वस्त

ये भी पढ़ें- स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें- मवैया और दुर्गापुरी के बीच फिर फंसी मेट्रो, LMRC ने बताया तकनीकी खराबी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: महिला कांस्टेबल को महिला अधिवक्ता ने थप्पड़ मारा

ये भी पढ़ें- छात्रा को रायबरेली से अगवा कर लखनऊ में रेप, दी आत्मदाह की चेतावनी

ये भी पढ़ें- बदायूं: कारागार में निरुद्ध दो कैदियों की मौत, परिजनों ने जाम की सड़क

ये भी पढ़ें- एटीएस के तेजतर्रार अधिकारी राजेश साहनी ने गोली मारकर की खुदकुशी

ये भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव में इंस्पेक्टर सहित कई घायल

ये भी पढ़ें- मर रहे किसान और जवान, जुमलों से अपनी पीठ थपथपा रही मोदी सरकार : शेखर

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

वसीम रिजवी का बयान- राम मंदिर मुद्दे पर सौदा किया जाना धोखा है, सौदे की बात करने शर्म की बात है, अयोध्या में मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई, मीर बाकी ने एक मस्जिद बनवाई थी, ऐसी मस्जिद में ईबादत जायज नहीं है, पर्सनल लॉ बोर्ड दहशतगर्दों का समर्थक है, नोमानी की तकरीर गृह युद्ध छेड़ने जैसी थी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ और कानपुर में दिखाएंगी अपना दम!

Divyang Dixit
8 years ago

एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, जहां वह पत्रकारों से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकता बताई.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version