कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी से लेकर डीजीपी तक दावे करते हैं, लेकिन अमेठी में जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जनपद में 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक हुई दो लूट की घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल है। जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो लूट की वारदातें हो गयी। बेखौफ बदमाश न सिर्फ पुलिस को चुनौती दे रही है। बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एनकाउंटर करवा रही है वहीं दूसरी तरफ जिले में इस तरह की घटनाओं से जनपदवासियों का जीना मुहाल हो गया है। आरोप है पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के बदले मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।

पहली वारादात- पूरे जीत तिवारी तेंदुआ गांव (शुकुलबाज़ार) निवासी राजकुमार यादव पुत्र जगप्रसाद यादव शुक्रवार की देर शाम लगभग 9 बजे शुकुलबाज़ार कस्बे से साइकिल द्वारा अपने गाँव पूरे जीत तिवारी तेंदुआ जा रहे थे। इसी दौरान अपाचे सवार तीन बदमाशों ने रौजाशाह मजार से थोड़ा पहले ही उसे घेर लिया और डरा धमका कर उससे लगभग पांच सौ रुपये और कुछ कागजात लेकर चम्पत हो गये। घटना के बाद पीड़ित शुकुलबाज़ार थाने पहुंचा और आपबीती बतायी।

दूसरी वारदात- इसी तरह गाँव इन्दरिया शुकुलबाज़ार निवासी सूरज यादव पुत्र राम प्रकाश यादव शुक्रवार की देर शाम लगभग 9:15 बजे ठाकुरगंज बाजार में स्थित अपनी दूकान बन्द कर से साइकिल द्वारा अपने गाँव इन्दरिया जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने प्राथमिक पाठशाला थोड़ा आगे हीे उसे घेर लिया और असलहे से आतंकित कर उससे लगभग दो हजार रुपये और साईकिल लेकर चम्पत हो गये घटना के बाद पीड़ित डायल 100 को सूचना दी।

बाइकर्स गिरोह सक्रिय

शुकुल बाजार व आस पास के गावो में बाइकर्स गिरोह सक्रिय होने से लोगों में जहां डर का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस गहरी नींद में सो रही है बदमाशों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए 24 घंटे में ताबड़तोड़ लूट की दो वारदातों को अंजाम दे डाला लेकिन पुलिस किसी भी वारदात को सुलझाने में नाकाम रही। हालांकि उधर पुलिस अपना ही राग अलाप रही है कि लुटेरों की तलाश जारी है और जल्दी ही गिरफ्त में होंगे जबकि लुटेरे बेधड़क राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

सावन का पहला सोमवार: तैयारियां शुरू, मंदिरों में गूंजेंगे बम भोले के जयकारे

मुजफ्फरनगर में सुबह 8:35 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया

श्रद्धा: सावन के पहले सोमवार पर भक्तों के लिए दारोगा ने साफ किया रास्ता

कक्षा 8 की छात्रा ने दो युवकों पर लगाया बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप

तमंचा छिपाकर बरामदगी दिखाने गए पुलिसकर्मी को लोगों ने दौड़कर रंगे हाथ पकड़ा

यूपी में भारी बारिश से हाहाकार: 3 दिन में 31 जिलों में 58 लोगों की मौत

संजय सिंह ने की शिक्षामित्रों से मुलाकात, आंदोलन को दिया समर्थन

24 घंटे में लूट की दो वारदातों से दहला अमेठी, पुलिस खाली हाथ

राजाजीपुरम: सीएमओ ने राशि हॉस्पिटल का संचालन बंद करने का दिया आदेश

सरकार का महिला सशक्तिकरण का नारा खोखला तभी महिलाओं ने सिर मुंडवाया – रालोद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें