उत्तर प्रदेश के इटावा जिला में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां फ्रेंड्स कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो सगी बहनों को सोते समय मौत की नींद सुला दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी के साथ स्थानीय थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना के पीछे की वजह जमीनी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल दोहरे हत्याकांड की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घर में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में आ गए इलाकाई लोग[/penci_blockquote]
जानकारी के अनुसार, घटना इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। यहां के रहने वाले लेखराज अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की रात लेखराज की पत्नी सुनीता (45) और सुनीता की छोटी बहन लक्ष्मी (18) घर में चारपाई पर सो रही थी। देर रात करीब 2 या 3 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से इलाका दहल गया। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक संदिग्ध माने जा रहे हत्यारे हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घर में दाखिल हुई तो दोनों बहनों के खून से लथपथ शव पड़े मिले। पुलिस ने छानबीन के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और फिंगरप्रिंट दस्ते को बुलाकर सबूत जुटाए। डॉग स्क्वॉड भी हत्यारे तक पहुँचने में नाकाम रहा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कुछ दिन पहले ही दी गई थी जान से मारने की धमकी[/penci_blockquote]
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचे। उन्हों पूछताछ के दौरान हत्या की शिकार हुई सगी बहनों के भाई संजय ने बताया कि उसको गांव के ही उमा शंकर और श्रीकृष्ण पर दोहरे हत्याकांड़ को अंजाम देने का शक है। उसने बताया कि अभी कुछ दिन पहले की उसको जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी तब से वह काफी भयभीत बना हुआ था। लेकिन अब उसकी दो बहनों की हत्या के बाद उसको परिवार के अन्य सदस्यों की चिंता सता रही है। हत्या की शिकार सुनीता की फिरोजाबाद जिले के पडिहम गांव में शादी हुई है, जो अपने मायके में एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए आई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही दो लोगों पर हत्या का शक[/penci_blockquote]
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद जहां फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार मौके वारदात पर पहुंचे वही स्थिति को देखते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी संजीव कुमार त्यागी को भी मौक ए वारदात पर भेजा गया। एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह भी दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर के गांव में कोहराम मचा हुआ है।आसपास के लोग बड़ी तादाद में जुटना शुरू हो गए थे। दोनों मृत महिलाएं लोधी बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं और जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है। उस इलाके में लोधी बिरादरी के दर्जनों गांव है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जमीनी रंजिश सहित तमाम बिंदुओं को लेकर दोहरे हत्याकांड की तफ्तीश कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें