Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला समेत दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 पिस्टल और 16 मैगजीन हुए बरामद

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने महिला समेत दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार असलहा तस्करों के पास से आठ पिस्टल और 16  मैगजीन बरामद हुए. पिस्टल 32 बोर की हैं. इन पिस्टल को बिहार के मुंगेर जिले से लाकर जिले में बेचा जाना था. पिछले एक सप्ताह जिले में कुल 24 पिस्टल पकड़ी जा चुकी हैं.

महिलाओं-बच्चों की आड़ में हो रही तस्करी:

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि असलहा तस्कर महिलाओं और उनके बच्चों की आड़ में बिहार से असलहा लाकर जनपद में बेच रहे थे.

काफी दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत भी मिल रही थी.

मुखबिर और पुलिस की निजी जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह तस्करों को पकड़ा.

अतरारी चुंगी के पास से झोले में असलहा लेकर जा रही महिला और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान दोनों के पास से चार-चार पिस्टल और इतनी ही मैगजीन बरामद हुईं.

पुलिस ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश:

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दानिश बताया है. वह घोसी कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव का निवासी है.

पकड़ी गयी महिला निशात फातिमा भी वहीं की रहने वाली है.

फातिमा अपने बच्चों की आड़ में दानिश के साथ मिलकर बिहार के मुंगेर जिले से असलहा लाकर काफी दिनों से क्षेत्र में बेच रही थी.

सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के जरिए इस गैंग की गहराई तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ताकि गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके.

पिछले हफ्ते सरायलखंसी पुलिस ने आठ असलहों के साथ दो लोगों को और रानीपुर पुलिस ने तीन लोगों को आठ असलहों के साथ दबोचा था.

बाराबंकी: भ्रष्टाचार की शिकायत करना दलित परिवार को पड़ा महंगा

गाजीपुर: बारिश में भींगा सरकारी 4000 टन गेहूं

मिर्जापुर: अमित शाह और CM योगी पहुंचे विंध्याचल मंदिर

Related posts

लखनऊ: फायर बिग्रेड की गाड़ी का अचानक हुआ ब्रेक फेल, चपेट में आये कई वाहन

Srishti Gautam
6 years ago

CM योगी आदित्यनाथ की हाई प्रोफाइल बैठक, नीदरलैंड, जापान, मॉरीशस, थाईलैंड, मंन्त्री व बिजनेसमैन के साथ मुख्यमंत्री कर रहे हैं बैठक.

Desk
7 years ago

जुगाड़ वाले मरीजों का ही PGI में होता है इलाज!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version