Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला समेत दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 पिस्टल और 16 मैगजीन हुए बरामद

Two smugglers including women arrested 8 pistols recovered

Two smugglers including women arrested 8 pistols recovered

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने महिला समेत दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार असलहा तस्करों के पास से आठ पिस्टल और 16  मैगजीन बरामद हुए. पिस्टल 32 बोर की हैं. इन पिस्टल को बिहार के मुंगेर जिले से लाकर जिले में बेचा जाना था. पिछले एक सप्ताह जिले में कुल 24 पिस्टल पकड़ी जा चुकी हैं.

महिलाओं-बच्चों की आड़ में हो रही तस्करी:

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि असलहा तस्कर महिलाओं और उनके बच्चों की आड़ में बिहार से असलहा लाकर जनपद में बेच रहे थे.

काफी दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत भी मिल रही थी.

मुखबिर और पुलिस की निजी जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह तस्करों को पकड़ा.

अतरारी चुंगी के पास से झोले में असलहा लेकर जा रही महिला और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान दोनों के पास से चार-चार पिस्टल और इतनी ही मैगजीन बरामद हुईं.

पुलिस ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश:

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दानिश बताया है. वह घोसी कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव का निवासी है.

पकड़ी गयी महिला निशात फातिमा भी वहीं की रहने वाली है.

फातिमा अपने बच्चों की आड़ में दानिश के साथ मिलकर बिहार के मुंगेर जिले से असलहा लाकर काफी दिनों से क्षेत्र में बेच रही थी.

सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के जरिए इस गैंग की गहराई तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ताकि गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके.

पिछले हफ्ते सरायलखंसी पुलिस ने आठ असलहों के साथ दो लोगों को और रानीपुर पुलिस ने तीन लोगों को आठ असलहों के साथ दबोचा था.

बाराबंकी: भ्रष्टाचार की शिकायत करना दलित परिवार को पड़ा महंगा

गाजीपुर: बारिश में भींगा सरकारी 4000 टन गेहूं

मिर्जापुर: अमित शाह और CM योगी पहुंचे विंध्याचल मंदिर

Related posts

दिवाली को खास बनाने में जुटी पुलिस ने बांटी मिठाई और मोमबत्ती!

Rupesh Rawat
8 years ago

कैबिनेट बैठक: शहरी गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन!

Kamal Tiwari
8 years ago

वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश हुए ढेर ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version