राजधानी के गोसाईगंज (sms college) में ट्रैक्टर-ट्राली ने दो बीटेक छात्रों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- रीता बहुगुणा जोशी: महिला हेल्पलाइन ‘181’ शुरू!

क्या है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर निवासी ईश्वर प्रसाद का बेटा विमल तिवारी (19) व बिलाईखेड़ा लोनापुर चिनहट निवासी हंसराज रावत का बेटा आकाश रावत (21) गोसाईगंज स्थित एसएमएस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में PAC जवानों पर कातिलाना हमला!

  • दोपहर करीब 2:30 बजे दोनों बाइक से गोसाईगंज किसी काम से आए थे और वापस घर जा रहे थे।
  • जैसे ही सिठौली पुलिया के पास पहुंचे, पीछे से ईंट लादकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक समेत दोनों को रौंद दिया।
  • उनमें से विमल तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- सीडीओ को कहा पब्लिक सर्वेंट तो करवा दिया गिरफ्तार!

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल आकाश रावत को गोसाईगंज सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सको ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस के अनुसार दोनों अपने काम से गोसाईगंज आए हुए थे।
  • वह वापस चिनहट जा रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ है।
  • पुलिस (sms college) ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है, चालक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रहे है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर में ढ़ही पक्की दीवार, मासूम बच्चे की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें