आगे पीछे चल रहे दो ट्रक आपस में टकराये,लगी आग

  • आगे चल रहे ट्रक ट्रेलर से पीछे चल रहा ट्रक ट्रेलर टकराया,एक की मौत
  • कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शनिवार की भोर पहर
  • भौंती-रूमा फ्लाइओवर पर आगे पीछे चल रहे दो ट्रक ट्रेलर आपस में टकरा गए
  • टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रेलर में आग लग गई
  • और आग की चपेट में आकर फसे चालक की मौके पर ही मौत हो गई
  • घटना की जानकारी मिलते ही
  • मौके पर पुलिस के साथ में फायर की गाड़ियां पहुंच गई
  • आग को बुझाने के बाद ट्रक में फंसे चालक के शव
  • को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
  • मिली जानकारी के शनिवार की भोर पहर करीब चार बजे
  • भौंती से फ्लाइओवर पर चढ़े दो ट्रक आगे पीछे चल रहे थे।
  • आगे चल रहे राजस्थान के ट्रक ट्रेलर में टाइल्स लदे थे
  • और उसके ठीक पीछे चल रहे
नागालैंड के ट्रक ट्रेलर में प्लास्टिक दाना लदा था
  • गुजैनी के पास पहुंचने पर फ्लाइओवर पर
  • टाइल्स लदे ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी।
  • इससे पीछे चल रहा प्लास्टिक दाना लदा ट्रेलर उसमें टकरा गया।
  • टक्कर लगते ही प्लास्टिक दाना लदे ट्रक ट्रेलर में आग लग गई।
  • तेज आग की लपटें देखकर पीछे आ रहे वाहन रुक गए।
  • वहीं टाइल्स लदे ट्रक ट्रेलर का चालक फरार हो गया
  • जबकि प्लास्टिक दाना लदे ट्रेलर का चालक घायल होकर केबिन मेें फंस गया
  • और आग की चपेट में आ गया
  • सूचना मिलते ही बर्रा और गोविंद नगर की पुलिस पहुंच गई और दमकल को बुलाया।
  • फजलगंज से तीन और मीरपुर के एक गाड़ी
  • लेकर पहुंचे दमकल जवानों ने आग पर काबू पाया।
  • वहीं गैस कटर से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला
  • लेकिन इससे पहले उसकी जलने से मौत हो चुकी थी।
  • पुलिस ने चालक की शिनाख्त जमशेदपुर कल्याण नगर निवासी धर्मपाल के रूप में की
  • और परिजनों को सूचना दी है |

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें