Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रतापगढ़: शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे

Pratapgarh: Two wagons of Goods Train derailed during Shunting

Pratapgarh: Two wagons of Goods Train derailed during Shunting

उत्तर प्रदेश के रेलवे मार्गों पर अब खतरा मड़राता दिखाई दे रहा है। दशकों पुरानी रेल की पटरियों पर आहे दिन हो रहे हादसे इसका जीता जागता उदाहरण हैं। अभी पिछले दिनों हाल ही में गोरखपुर के चौरी चौरा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इस घटना के बाद अब प्रतापगढ़ में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे हुई इस घटना के बाद से लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन ठप पड़ा था। हालांकि करीब एक घंटे बाद इस रुट पर रेल का संचालन शुरू हो पाया। कैरब 10 बजे ट्रैक दुरुस्त कर इंटरसिटी को चलाया गया।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जंक्शन के सुर्खी साइडिंग से शंटिंग करने के दौरान मालगाड़ी के दो वैगन रेलवे लाइन से उतरे। घटना की सूचना से रेल महकमे में मची हलचल। अफसर रेलवे लाइन से उतरे मालगाड़ी के बैगन को रेलवे ट्रैक पर लाने की जद्दोजहद कर रहे। घटना की सूचना पर सहायक मंडल अभियंता कोचिंग, डिपो अधिकारी, लोको इंस्पेक्टर, वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य मौके पर पहुंचे। मेन लाइन बाधित होने से वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी रही।

इस दुर्घटना के कारण लखनऊ से वाराणसी रेल मार्ग पर गाडिय़ों का आवागमन एक घंटे से ठप है। प्रतापगढ़ में रेलवे जंक्शन प्रतापगढ़ के पास नया माल गोदाम क्रॉसिंग पर आज सुबह मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। सुबह की इस दुर्घटना के बाद लखनऊ-वाराणसी के व्यस्त रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन थम गया। करीब दो घंटा से इस रूट पर आवागमन बाधित होने से रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया।

इससे पहले भी बेपटरी हो चुकी हैं कई मालगाड़ी

23 जुलाई 2017 को गोरखपुर जिला में चौरी चौरा रेलवे स्टेशन के पास अचानक एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। इस घटना से इस रूट पर रेल यातायात ठप हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेल हादसे में किसी जनहानि या कोई चोट की सूचना नहीं थी। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए।

25 फरवरी 2018 को सीतापुर जिला में शाहजहांपुर- सीतापुर ब्रांच लाइन के नेरी रेलवे स्टेशन के पास अचानक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अचानक हुई दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए। घटना के पीछे रेल पटरी का टूटा होना बताया जा रहा था।

8 जनवरी 2018 को यूपी के बाराबंकी जिला के आलापुर कस्बे के निकट लखनऊ से गोंडा जा रही मलगाड़ी के 8 डिब्बे आचानक पटरी से उतर गए। लखनऊ से गोंडा जा रही मालगाड़ी जिस पटरी से जा रही थी उस पटरी में बडी दरार थी पटरी टूटी हुई थी जिसके कारण मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यहां रेल की पटरी का एक बड़ा हिस्सा आपस में जुड़ा नहीं था जिसके कारण मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पटरी का इतना बड़ा हिस्सा टूटा कैसे इस बात की जानकारी अभी तक नहीं चल पाई।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ: एसएसपी ने बदमाश का स्केच और सीसीटीवी फुटेज जारी किया

लखनऊ: लजील अल दरबार होटल की बिरयानी में निकली मरी छिपकली

एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की छह साल बाद आज होगी शुरुआत

इंदिरा गांधी के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने वाले रज्जा भैया का निधन

एम्बुलेंस में बैठकर तंबाकू खाता रहा ड्राइवर, गर्भवती को ठेले पर लेकर पहुंचे परिजन

कैश वैन लूट गार्ड की हत्या: पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी का नंबर किया ट्रेस

कैश वैन लूट गार्ड की हत्या: बदमाशों पर 50 हजार का इनाम घोषित

कैश वैन लूट गार्ड की हत्या: जितने प्रत्यक्षदर्शी उतने बयान, पुलिस परेशान

कैश वैन से 20 लाख रुपये की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या का पूरा घटनाक्रम

मनकामेश्वर मंदिर में 151 लीटर गोमती जल से होगा महादेव का महाअभिषेक

Related posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: आठवां वचन स्वच्छता का दिलाया गया

Sudhir Kumar
6 years ago

स्वास्थ्य कर्मियों की फिर से गुंडई आई सामने

Desk
1 year ago

बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई की दबंगई, डीएफओ को दी धमकी, चार दिन में परिणाम भुगतने की धमकी, वन विभाग की जमीन पर खनन कराने का मामला, डीएफओ के मना करने पर आज आफिस में जाकर दी धमकी, डीएफओ के साथ साथ कर्मचारियों के साथ भी की गालीगलौज, डीएफओ सीपी मालिक ने डीएम से की अपने जान माल खतरे की शिकायत व मीडिया के सामने रखा अपना पक्ष.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version