बाहुचर्चित सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड के आरोपी करवरिया बंधुओं को यूपी चुनाव के मद्देनज़र दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल में बंद उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम बीजेपी के टिकट पर मेजा से उम्मीदवार है। करवरिया बंधुओं द्वारा चुनाव प्रभावित करने की आशंका के चलते प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया गया है।

चुनाव प्रभावित करने की आशंका में किया शिफ्ट

  • कपिल मुनि करवरिया, उदयभान करवरिया और सरजभान करवरिया इस समय जेल में बंद हैं।
  • इन तीनों पर जवाहर पंडित की हत्या का आरोप है।
  • अब तक यह तीनों नैनी जेल में बंद थे।
  • लेकिन डीएम ने हाल में इनके बैरक में छापेमारी की थी।
  • जिसके बाद तीनों को मिर्जापुर जेल में शिफ्ट करने का फैसला किया गया।
  • ताकि यह तीनों यहां रहकर नीलम के पक्ष में चुनाव को प्रभावित ना कर सकें।

जवाहर पंडित हत्याकांड

  • सपा के तत्कालीन विधायक जवाहर पंडित की 13 अगस्त 1996 को इलाहाबाद के सिविल लाइंस में हत्या कर दी गई थी।
  • हत्यारों ने पंडित पर एके 47 से गोली चलाई थीं।
  • इस मामले में कपिल मुनि करवरिया, उदयभान करवरिया और सरजभान करवरिया का नाम सामने आया।
  • इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
  • जिस वक्त इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ यह बीजेपी में थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें