यूपी में मानवता उस वक्त शर्मसार हो गई जब एक मामा को अपनी भांजी का शव अपने कंधे पर लेकर जाना पड़ा. ये वाकया कौशाम्बी में जब सामने आया तब सबकी निगाहें उस युवक को देखती ही रह गईं. कौशाम्बी के जिला अस्पताल में एंबुलेंस व शव वाहन नहीं मिलने पर भांजी का शव कंधे पर रखकर उसका मामा साइकिल से दस किलोमीटर दूर अपने घर पहुंचा। इस मामले में मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.

सरकारी अव्यवस्था का हुआ शिकार:

  • एक हाथ में साइकिल की हैंडिल और दूसरे हाथ से भांजी का शव लेकर युवक 10 किमी तक चला.
  • लाचारी और आँखों में आंसू लिए वो शख्स भांजी का शव नहीं इस देश की सरकारी व्यवस्था का बोझ ढो रहा था.
  • दाना मांझी के बाद एक-एक कर कई ऐसे मामले सामने हैं.
  • ये सरकारी अव्यवस्था की कहानी चीख-चीखकर कहते हैं.
  • कौशांबी में भी फिर से मानवता शर्मसार हुई.
  • यह घटना 12 जून की शाम की बताई जा रही है.
  • मामले में कौशांबी के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं.
  • कुछ ही रोज पहले महिला की मौत पर भी ऐसा ही बखेड़ा खड़ा हुआ था.
  • पति अपनी गर्भवती पत्नी का शव स्ट्रेचर पर ढोकर ले जा रहा था.
  • ऐसा ही हाल कल कल उन्नाव में जब गेट पर एक बच्चे को महिला ने जन्म दिया.
  • इलाज के अभाव में बच्चे ने वहीँ दम तोड़ दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें