आज हाथरस में दूध से भरा एक टैंकर के पलट जाने से सड़क पर दूध की नदी बह गयी. टैंकर NH-93 बाई पास रोड पर अनियंत्रित हो कर पलट गया. सूचना पा कर ग्रामीण अपने अपने बर्तन ले कर दूध भरने निकल पड़े. टैंकर में लगभग 20 हज़ार लीटर दूध था.

टैंकर हुआ अनियंत्रित:

दूध से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा. टैंकर के पलटने से NH-93 बाई पास रोड पर बहने लगी दूध की नदी.  दूध का टैंकर पलटने की सूचना पाकर ग्रामीण बाल्टी, बोतल, टंकी, ड्रम जो मिला उसी में भर ले गए दूध. दूध  भर के ले जाने में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे. 

बता दें की  टैंकर फैजाबाद से 20 हजार लीटर दूध लेकर जा रहा था गजरौला. थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के NH-93 बाईपास स्थित श्री बाके बिहारी इट भट्टा के पास हई यह घटना।

आज हाथरस में दूध से भरा एक टैंकर के पलट जाने से सड़क पर दूध की नदी बह गयी. टैंकर NH-93 बाई पास रोड पर अनियंत्रित हो कर पलट गया. सूचना पा कर ग्रामीण अपने अपने बर्तन ले कर दूध भरने निकल पड़े. टैंकर में लगभग 20 हज़ार लीटर दूध था.

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर इराक में नहीं, अयोध्या में बनेगा : स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) को मिला कई जानी-मानी हस्तियों का समर्थन

उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 10 अगस्त को तय होंगे आरोप

बाराबंकी: तीन पुलिसवालों पर फ़र्ज़ी केस में फंसा पैसे ऐंठने का आरोप

सावन के महीने में शिव की भक्ति में डूबे भक्त, रंग बिरंगे कावड़ ने मन मोहा

फ़तेहपुर: विक्रम अनियंत्रित होने से बच्ची की मौत, एक की हालत गंभीर

गौतम बुद्ध नगर: मोजर बेयर के कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

सपा छात्र नेता पूजा शुक्ला ने लगाये लविवि के कुलपति पर गंभीर आरोप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें