सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 हजार नही अब दिए जायेंगे 51 हजार रुपये: सीएम योगी

सामूहिक विवाह योजना के तहत जो पहले 35 हजार रुपये दिए जाते थे वो अब बढ़कर 50 हजार दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना के तहत अब 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है। पहले 35 हजार रुपये दिए जाते थे। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों को उनका हक दिलाना संविधान की आत्मा का सम्मान है।

  • सीएम ने कहा कि कन्यादान एक पवित्र कार्य है।
  • राज्य सरकार ने 2017-2018 में गरीब परिवार की कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह योजना शुरू की थी।
  • योजना के तहत 35 हजार रुपये दिए जा रहे थे,
  • लेकिन अब इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।
9 फरवरी को पूरे प्रदेश में 10 हजार जोड़ियों का कराया जायेगा सामूहिक विवाह: सीएम योगी

9 फरवरी को पूरे प्रदेश में 10 हजार जोड़ियों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को पेंशन देने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है।

  • विशेष अभियान के बाद पात्र बुजुर्गों संख्या 46 लाख हो जाएगी जो अब तक 37 लाख है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 18 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराए हैं।
  • इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन में 2.60 करोड़ परिवारों को शौचालय और सौभाग्य योजना के तहत 94 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया है।
एक हजार छात्र छात्राओं में से तीस को भी दिया छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र : सीएम योगी

इससे पहले मुख्यमंत्री ने डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि के अटल प्रेक्षागृह में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित समारोह में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के ऑनलाइन वितरण प्रणाली की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने अपने हाथ से एक हजार छात्र छात्राओं में से तीस को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिया।मौजूदा वर्ष में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने सभी वर्गों के 46 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 3300 करोड़ रुपये से भी अधिक का वितरण किया है।

सीएम ने कहा कि तकनीक के बेहतर प्रयोग से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है।

समाज कल्याण विभाग ने इस दिशा में सराहनीय काम किया है।

इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण निदेशालय के नवनिर्मित एनेक्सी भवन का भी लोकार्पण भी किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें