सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव भी न बन सका ओडीएफ

स्वच्छता अभियान से जुड़े एक केंद्रीय कर्मचारी ने कहा कि खुले में शौच करने जाने वालों में बड़ी तादाद उनकी है, जिनके घर शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। कई लोग टहलने के उद्देश्य से शौच के लिए खुले में जाते हैं, तो उनकी संख्या भी कम नहीं जो पानी दूर से लेकर जाने के आलस में बाहर जाते हैं। कर्मचारी ने कहा कि केवल शौचालयों का निर्माण ही काफी नहीं है।

खुले में शौच से मुक्ति का सपना पूरा कर पाना असंभव

  • जब तक प्रत्येक शौचालय के साथ पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी,
  • खुले में शौच से मुक्ति का सपना पूरा कर पाना असंभव है।
  • शासन और प्रशासन जिले को ओडीएफ करा लेने का दंभ भर रहा है,
  • तो वहीं स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत बेहद निराशाजनक है। खेत-खलिहान की कौन कहे,
  • रेलवे लाइन की पटरियों से लेकर गांव किनारे से गुजरने वाली सड़कों तक को शौच से मुक्ति का इंतजार है।
  • हाल यह है कि सां पंकज चौधरी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव भी ओडीएफ नहीं हो सके।

जब सांसद आदर्श ग्राम का यह हाल है, तब जिला कैसे ओडीएफ होगा?

ऐसे में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गंभीरता को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि जब सांसद आदर्श ग्राम का यह हाल है, तब दो अक्टूबर 2018 तक जिला कैसे ओडीएफ होगा।  इसके लिए प्रत्येक शौचालय के साथ नल उपलब्ध कराने की जरूरत है। पानी कहीं दूर से लाकर शौचालयों के उपयोग करने में कोई भी असुविधा महसूस कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की प्रत्येक बैठक में शौचालयों के साथ पानी की उपलब्धता का मुद्दा उठता रहता है,

  • लेकिन जिम्मेदार ओहदों पर बैठे लोग इस तरफ ध्यान नहीं देते।
  • गांव में बने ज्यादेतर शौचालयों के उपयोग में न होने का एक बड़ा कारण उसके साथ पानी की अनुपलब्धता है।
  • पंचायत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी गांवों में 50 प्रतिशत शौचालयों का निर्माण शेष है।
  • इधर अधिकारी दनादन गांवों को खुले में शौच मुक्त करने का अभियान चला रहे हैं।

सांसद ने सन 2014 में पहला बड़हरामीर गांव को लिया था गोद

वहीं सांसद आदर्श ग्रामों में योजना की खस्ता हालत कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। गौरतलब है कि सांसद ने सन 2014 में पहला बड़हरामीर गांव को गोद लिया था। 887 मकानों की आबादी वाले गांव में महज 164 शौचालयों का ही निर्माण हुआ था। अभियान के तहत 135 शौचालय बनवाए जाने थे, लेकिन अभी तक इसे भी पूरा नहीं किया जा सका है। सांसद द्वारा गोद लिया गया दूसरा गांव है पनियरा ब्लॉक का गोनहा गांव।

सांसद द्वारा गोद लिए गए गांवों को ओडीएफ करना पहली प्राथमिकता साबित हो रही विफल
  • इस गांव में 885 मकान हैं।
  • यहां 101 घरों में पहले से ही शौचालय था।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 155 घरों में नया शौचालय बनना था।
  • विभाग का दावा है कि सांसद आर्दश गांव में शौचालयों का निर्माण तेजी से हो रहा है
  • जबकि हकीकत यह है कि इसकी प्रगति बहुत ही धीमी है।
  • सच तो यह है कि गांव वालों में भी नाराजगी है।
  • प्रशासन का दावा है कि सांसद द्वारा गोद लिए गए गांवों को ओडीएफ करना पहली प्राथमिकता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें