लखनऊ में आज कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं. वहीं उनके साथ प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गन्ना मंत्री सुरेश राणा और रणवेंद्र सिंह भी कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कृषक सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए न केवल सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, साथ ही विपक्षियों पर भी हमला बोला.

सहयोगी दलों के ज़रिये भाजपा तलाश रही विपक्षी गठबंधन की काट

केन्द्रीय कृषि मंत्री का सम्बोधन:

-विरोधियों के पास कुछ मुद्दा नहीं इसलिए कुछ न कुछ तो बोलेंगे.

-दलहन तिलहन पिछले 4 बरस से पहले देश मे मात्र 8 लाख टन खरीद होती थी

-हमारी सरकार ने 64 लाख टन दलहन खरीद की.

-यूपी का दुर्भाग्य था कि 14 माह पहले इस राज्य के कृषि मंत्री ने कृषि भवन नहीं देखा था.

-किसान धीरे धीरे मानने लगा है कि उसकी आमदनी दोगुनी हो सकती है.

-जिन्हें काली गाय और भैंस में पहचान नहीं वो इसपर विश्वास नहीं कर रहे.

-यूपी की धरती ने देश को पीएम और गृह मंत्री दिया.

-आज़ादी के बाद किसानों के लिए इतना बड़ा फैसला अभी तक नहीं हुआ था.

-बुवाई से लेकर कटाई तक लागत से डेढ़ गुना किसानों को मूल्य का फैसला लिया.

-विरोधी भी अकेले में मिलकर कह रहे हैं कि बड़ा ऐतिहासिक फैसला है.

-विरोधियों के पास कुछ मुद्दा नहीं इसलिए कुछ न कुछ तो बोलेंगे.

-MSP में इतनी बढ़ोत्तरी आज़ादी के बाद से कभी नहीं हुई.

-पीएम मोदी ने कहा, ख़ज़ाने पर किसानों का पहला अधिकार है.

-दलहन तिलहन पिछले 4 बरस से पहले देश मे मात्र 8 लाख टन खरीद होती थी.

-हमारी सरकार ने 64 लाख टन दलहन खरीद की.

आगरा: अमित शाह सीएम योगी संग कर रहे लोकसभा समन्वयकों की बैठक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें