केंद्र की मोदी सरकार कैबिनेट विस्‍तार के साथ ही खाली पड़े छह राज्‍यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में राज्‍यपाल की तैनाती करने का मन बना चुकी है. लंबे समय से इन राज्यों में खाली पड़े राजयपाल के पदों को बीजेपी के बुजुर्ग नेताओं से भरने की तैयारी है. वहीँ कैबिनेट विस्तार से पहले इस्तीफों का दौर लगातार जारी है. केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र (kalraj mishra) ने भी इस्तीफा दे दिया है.

कलराज मिश्र (kalraj mishra) ने भी दिया इस्तीफा:

  • जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और फग्गन सिंह कुलस्ते ने कल इस्तीफा दे दिया था.
  • जबकि उमा भारती, सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी.
  • सूत्रों के मुताबिक, गंगा सफाई अभियान के असफल रहने पर उमा भारती पर गाज गिरनी तय है.
  • वहीँ पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना कौशल विकास की देखरेख का जिम्मा रूडी को दिया गया था.
  • पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरा न उतरने के बाद रूडी ने इस्तीफा दिया.
  • मोदी कैबिनेट का विस्तार 3 सितम्बर को होना है.
  • माना जा रहा है करीब 30 मंत्रियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा..

 सितम्बर को फेरबदल संभव:

  • रविवार को सुबह 10 बजे कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे.
  • पीएम मोदी अपने चीन दौरे से पहले ही कैबिनेट का विस्तार करना चाहते थे.
  • इसको लेकर अमित शाह के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी थी.
  • पीएम मोदी इस बार अबतक का सबसे बड़ा कैबिनेट फेरबदल करने जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें