केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश की जनता ही नही पार्टी के लोग एक गंभीर राजनीतिक के रूप में एक लीडर के रूप में नही लेती है. राहुल की दादी को उनके नाना को उनके पिता को उनकी माता जी को जनता ने 60 साल का मौका दिया कुछ करने का. जिसमे वो फेल हुए हैं. देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. पार्लियामेंट में 10 प्रतिशत संख्या विपक्ष का नेता होने का होता है वो भी राहुल के पास नही है. चार प्रदेशों में सिमट कर रह गयी राहुल की पार्टी. योग पर राहुल अगर मजाक उड़ाते हैं तो उनपर ही कलंक है.
केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Union Minister Dr Mahesh Sharma attacks on rahul gandhi