उत्तर प्रदेश चुनाव का पहला और दूसरा चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है। प्रदेश में सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण में अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुए है। सभी पार्टियों के नेता प्रदेश के दौरे पर है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भी यूपी चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री लखनऊ और रायबरेली में जनसभा संबोधित करेंगे।
कलराज मिश्रा की जनसभाएं
- यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार शाम से प्रचार अभियान थम जाएगा।
- इसके चलते सभी पार्टियों के नेता और मंत्री तीसरे चरण में आने वाले जिलों में चुनाव जनसभा कर रहे हैं।
- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र लखनऊ और रायबरेली जिले में 3 जनसभाएं करेंगेष
- उनकी पहली जनसभा 11 बजे लखनऊ के निगोहा में होगी।
- इसके बाद रायबरेली के सरैनी में 1.50 बजे जनसभा संबोधित करेंगे।
- कलराज मिश्रा की तीसरी जनसभा रायबरेली के हरचंदरपुर में होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection_date
##UPElections2017
#bjp leader kalraj mishra
#BJP MP Kalraj Mishra
#Kalraj Mishra
#kalraj mishra lucknow raebareli rally
#kalraj mishra pc
#third phase
#third phase 12 district 69 seats
#union minister kalraj mishra
#कलराज मिश्र जनसभा
#कलराज मिश्रा
#केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र
#भाजपा नेता कलराज मिश्र