उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है। 15 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता यूपी दौरे पर है। बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार जनता से सीधा संपर्क कर उन्हें अपनी नीतियों से अवगत करा रहे है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा जनसभा संबोधित करने पहुंचे।

कलराज मिश्रा ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

  • केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है।
  • यूपी में प्रशसान कुछ नहीं कर पा रहा है, इससे भी ऊपर बाहुबली का राज है।
  • उन्होंने कहा सुल्तानपुर के सपा विधायक ने माँ-बहन के साथ दुराचार किया,
  • फिर से उसे टिकट मिला है। पूरे प्रदेश में माँ बहन की इज्जत दिनदहाड़े कार रोक कर लूटी जा रही है।
  • यूपी में क़ानून ब्यवस्था चरमरा गई है और सीएम बोलते है, काम बोलता है।
  • उन्होंने कहा कि खनिज माफिया, भू माफिया पूरे प्रदेश को लूट रहे है।
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में दवाई नहीं हैं, अगर है तो एक्पायर हो चुकी है।
  • मिश्रा ने कहा कि किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
  • प्रदेश में किसानों की सबसे अधिक दुर्दशा है।
  • केंद्र सरकार लगातार पिछले सरकार की तुलना से ज्यादा पैसा दिया,
  • केंद्र सरकार ने यूपी को 48 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा दिया है।
  • उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे व बाप-बेटे की लड़ाई ने प्रदेश को तबाह कर दिया।
  • उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश को भ्रष्टाचारी बनाया था, उस पार्टी से सपा ने गठबंधन किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें