समाजवादी पार्टी में कलह थम नहीं रही है. पार्टी में दो नेतृत्व होने के कारण कई बार कार्यकताओं और पदाधिकारियों के बीच झड़प हो चुकी है. सोमवार को सुबह भी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रवेश को लेकर अखिलेश और शिवपाल गुट आमने-सामने हो गए. वहीँ सिम्बल को लेकर चल रहा झगड़ा अब चुनाव आयोग पहुँच चुका है.

मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव अलग-अलग दावा पेश कर रहे हैं. अंतिम फैसला अब चुनाव आयोग को करना है. सुलह की सारी कोशिशें असफल साबित हुई हैं. लेकिन इस झगड़े को विपक्षी दलों को मौका दे दिया है. विपक्षी दल अब इस झगड़े को सपा का आतंरिक ड्रामा बता रहे हैं.

बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी सपा के झगड़े पर तंज कसा है. बीजेपी नेता ने सपा के झगड़े पर तंज कसते हुए कहा कि –

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सपा पर कसा तंज:

  • सपा में लुटे गए पैसे के बन्दरबाँट को लेकर झगड़ा चल रहा है.
  • ऐसे झगड़े भारतीय परंपरा में अमान्य हैं.
  • सपा में झगड़े की असली वजह पैसा है
  • महेश शर्मा ने कहा कि पिता-पुत्र के झगड़े से जनता परेशान है.
  • जनता इनके झगड़े से तंग आ चुकी है.
  • इनका झगड़ा ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें