केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले धार्मिक कार्यक्रमों भाग लेने पहुंचे मथुरा

मथुरा-

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन में आए। धर्म नगरी में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने सर्वप्रथम श्री हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा प्रसाद धाम में स्वामी हरिदास महाराज के 541 वें आविर्भाव महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले चामुंडा देवी मंदिर के समीप भजन कुटी गौशाला पहुंचे। जहां राधारानी विकास सेवा कल्याण संस्थान की सचिव यमुना चौधरी एडवोकेट, अखिल भारतीय वृंदावन गौरक्षा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पंडित व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह आदि के द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री का पटुका ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वामी हरिदास महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वहीं कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि तीसरी लहर न आए इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें लोगों को भी सहयोग करना चाहिए। लोगों को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें