उत्तर प्रदेश में आगामी 11 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने है। इस बीच गुरूवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी में बिजली घोटले का भाड़फोड़ किया है। उन्होंने बीजेपी लखनऊ कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान यूपी में बिजली घोटले को लेकर बड़ा खुलासा किया। साथ ही इससे जुड़ी फाइलें केंद्र के पास होने का दावा करते हुए एक तस्वीर भी दिखाई।

यूपी में हो रहा बिजली घोटाला

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है।
  • पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश चुनाव शुरू होने से ठीक दो दिन पहले बड़ा बम फोड़ दिया है।
  • उन्होंने मीडिया के सामने यूपी में चल रहे बिजली घोटाले का भाड़ाफोड़ किया है।
  • उन्होंने एक फोटो में फाइलों को ठेर दिखाते हुए कहा, ये यूपी में बिजली घोटालों से जुड़ी फाइलें हैं।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र के पास प्रदेश के हर जिले में बिजली को लेकर किये गए घोटाले की सारी रिपोर्ट मौजूद है।
  • उन्होंने बताया कि एलईडी (LED) बल्ब में भी राज्य सरकार ने घोटाले किये हैं।
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को बिजली के गलत बिल दिए जाते है।

राज्य सरकार बिजली नहीं खरीदती

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकार बिजली नहीं खरीदती।
  • उन्होंने कहा कि राज्य जितनी बिजली चाहता है, उसे केंद्र देने को आज भी तैयार है।
  • लेकिन राज्य सरकार काम करने को तैयारी नहीं है।
  • राज्य सरकार के पास पैसे है, फिर भी काम नहीं हो रहा है।
  • बिजली व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है, लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती।

बीजेपी आई तो मिलेंगे फायदें

  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तो किसानों को कम दरों पर बिजली दी जायेगी।
  • साथ ही राज्य में बिजली की दरें कम की जाएगी।
  • बिजली की पूरी व्यवस्था में सुधार भी किया जाएगा।
  • स्मार्ट मीटर की सुविधा बनायी जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें