आज केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले और केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए इस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण बाटें गये.

बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने की कार्यक्रम में शिरकत: 

फतेहपुर में दिव्यांग जन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले आज फतेहपुर में कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
रामदास आठवले के साथ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी कार्यक्रम में पहुंची. इसके अलावा अन्य विधायक भी शामिल हुए.
union minister Ramdas Athavale says Mayawati no right Dalits vote
समारोह के दौरान मंत्री रामदास आठवले ने केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति और भाजपा के अन्य कार्यों की तारीफ़ की. उन्होंने कहा साध्वी निरंजना ने फतेहपुर को एक अलग पहचान दिलाई है और पहले की अपेक्षा फतेहपुर का विकास भी अधिक कराया है।
वहीं मंत्री अठावले ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए उन्हें दलितों का मसीहा मानने से इनकार किया.
उन्होंने कहा की सारे दलित समाज के वोटों पर मायावती का अधिकार नही है. जिसके बाद उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दलित समाज के साथ साथ सभी के हित के लिए काम किया है और इसी कारण मोदी सरकार की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2121 ट्राई साईकिल, दाँत तथा अन्य उपकरण वितरित किये गए.  कार्यक्रम में लाभान्वित हुए एक दिव्यांग ने कहा कि “ट्राई साईकिल मिल जाने से उसे पैर मिल गए, अब वो कहीं भी आ-जा सकता है और कोई छोटा रोजगार भी कर सकता है.”
बता दें कि कार्यक्रम में कुछ अव्यवस्था से भी लोगों को बावस्ता होना पड़ा. जिसके बाद भी लोगों में सरकार के इस प्रयास की सराहना करते नजर आये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें