केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना का शुभारम्भ करने के लिए बलिया पहुंच गये है। केन्द्रीय मंत्री का यह कार्यक्रम सदर कोतवाली के टाउन हॉल में प्रस्तावित है। इस दौरान पीयूष गोयल टाउन हॉल मैदान से सभा को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही पीयूष गोयल जिले में विद्युत सुधार से संबंधित अन्य सौगात देंगे। केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मंत्रालय के कई अधिकारी यहां पहले ही आ चुकें थें।

2000 स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पणः

  • पीयूष गोयल आज बलिया में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना का शुभारम्भ करेंगे।
  • इसके साथ ही जिलेस के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में बने 2800 शौचालयों का लोकार्पण भी करेंगे।
  • इन शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत रूरल इलेक्ट्रिकफिकेशन कारपोरेशन के माध्यम से किया गया है।
  • इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अटल ज्योति योजना के तहत 2000 स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण भी करेंगे।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आज लखनऊ आकर की प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बात

बचकाना बयान दे रहें हैं राहुलः

  • इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम और दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्घाटन करने आये ।
  • गोयल ने PoK में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सैनिकों के खून से दलाली करने के आरोप पर कहा कि कोयला आवंटन से लेकर अनेक मामलों में कांग्रेस का दामन दलाली से भरा पड़ा है।
  • कांग्रेस नेता बचकाना बयान दे रहे हैं, उन्हें जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री’ के प्रेस कांफ्रेंस में ही ‘बिजली’ खेल रही थी आँख-मिंचौली

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें