केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु 2 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान रेल मंत्री लखनऊ को कई रेल परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से भाजपा के सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
गोमती नगर टर्मिनल विस्तार का शिलान्यास:
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु 2 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान रेल मंत्री प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कई रेल परियोजनाओं का तोहफा देंगे।
- सुरेश प्रभु के साथ केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
- रेल मंत्री गुरुवार को गोमती नगर टर्मिनल विस्तार का शिलान्यास करेंगे।
- यह टर्मिनल दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के आधार पर बनाया गया है।
- इसके साथ ही गोमती नगर स्टेशन की नयी बिल्डिंग का भी शिलान्यास रेल मंत्री द्वारा किया जायेगा।
प्रवेश गेट, एस्केलेटर का शिलान्यास:
- गोमती नगर टर्मिनल विस्तार के शिलान्यास के साथ ही रेल मंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- जिसमें विभूतिखण्ड के प्रवेश गेट का शिलान्यास भी शामिल है।
- इसके अलावा सुरेश प्रभु लखनऊ जंक्शन के एस्केलेटर का भी शुभारम्भ करेंगे।
- वहीँ रेल मंत्री सुरेश प्रभु पिपराघाट के नए रेलब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।
आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर रेललाइन की आधारशिला:
- सुरेश प्रभु 2 दिसम्बर को आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर नई रेललाइन की आधारशिला भी रखेंगे।
- इसके साथ ही चारबाग रेलवे स्टेशन को लिफ्ट का तोहफा भी मिलेगा।
- वहीँ सुरेश प्रभु चारबाग यार्ड रिमॉडलिंग का भी शुभारम्भ करेंगे।
- इसके साथ ही लखनऊ-कानपुर फोर लाइन की आधारशिला भी रखी जाएगी।
- ऐशबाग रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#rail minister suresh prabhu lay foundation stone of gomti nagar terminal expension
#suresh prabhu lucknow visit
#suresh prabhu lucknow visit today
#union rail minister suresh prabhu
#उत्तर प्रदेश
#केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु
#गोमती नगर टर्मिनल विस्तार
#रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास
#लखनऊ
#सुरेश प्रभु
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार