Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एनकाउंटर करने गई पुलिस की नहीं चली गोली तो मुंह से निकाला ठांय-ठांय

unique Style of police encounter shot from voice not pistol

unique Style of police encounter shot from voice not pistol

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस के एनकाउंटर का एक नया ही तरीका सामने आया है. जहाँ यूपी पुलिस हर दिन बदमाशों का एनकाउंटर कर अपराध को रोकने का काम कर रहे हैं, वहीं संभल के एक दरोगा सिर्फ अपनी आवाज से ही अपराधी का एनकाउंटर करने में लगे हुए हैं. 

नहीं चली गोली तो दरोगा ने आवाज़ से ही किया एनकाउंटर:

मामला संभल जिले का है, जहाँ बीती रात असरौली थाने की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान संभल पुलिस ने गाड़ी पर सवार लोगों को रोकने की कोशिश की गई. पुलिस को देखकर बदमाश बैरियर तोड़ते हुए भागने लगे.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=DioE8KuWRqQ&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/unique-Style-of-police-encounter-shot-from-voice-not-pistol.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

वहीं पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.लेकिन इस एनकाउंटर की एक ख़ास बात ये रही कि पुलिस टीम में एक दरोगा बदमाशों को पिस्टल से नहीं बल्कि अपने मुंह से निकली ठांय-ठांय की आवाज से डरा रहे थे.

एक बदमाश को किया घायल:

दरोगा ने लाख कोशिश की पिस्तौल चलाने की लेकिन उनकी पिस्टल चल नहीं पाई जिसके बाद दरोगा ने बदमाशों को डराने का एक नया ही पैतरा अपना लिया.  उन्होंने मुंह से ही गोली चलने की आवाज निकालनी शुरू कर दी.

इस अनोखे तरीके से किये गये पुलिस एनकाउंटर का एक वीडियो आया है, जिसमें दरोगा मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाश को ललकार रहे हैं.

बहरहाल इस दौरान पुलिस ने गोली नहीं चलाए जाने के बाद भी 25 हजार का एक इनामी बदमाश घायल कर दिया. वहीं मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर और सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में फरार हो गया. पुलिस इनामी बदमाश से पूछताछ कर रही है.

 

Related posts

चित्रकूट: डीआईजी ने किया राजापुर थाना परिसर का औचक निरीक्षण

UP ORG Desk
5 years ago

नलकूप के बंद कमरे में मिला किसान का शव, फाँसी लगाकर की किसान ने आत्महत्या, किसान पर था 8 लाख का कर्ज, कर्ज ना चुकाने के कारण सुसाइड करने की आशंका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना दोघट क्षेत्र के दाहा गाँव का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सपा-बसपा का गठबंधन अपवित्र गठबंधनः सीएम योगी

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version