हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया और उसने इस नंबर (+5065) से फोन किया था।

  • साध्वी ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि तुम्हें जान प्यारी है या मौत प्यारी है।
  • इसके जवाब में मैने कहा कि मुझे मेरा देश प्यारा है।
  • जिसपर वह बोला कि आप अब कुछ दिन की मेहमान है।
  • साध्वी प्राची को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई।
  • साध्वी ने बताया कि इससे पहले भी मुझे कई बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं।
  • मैने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्रशासन गंभीर है।

आगरा : “आज़म खान” ने फिर की “साध्वी प्राची” पर अभद्र टिप्पणी !

यूपी में है जंगलराजः

  • प्राची ने बताया कि फोन कॉल करने वाले ने कहा कि राम मंदिर की बात करोगी तो कुछ दिन की मेहमान रहोगी।
  • उन्होंने कहा कि मै राम जन्मभूमि की बात करती हूं और आगे भी करती रहूंगी।
  • मुझे राम मंदिर की बात करने से कोई नहीं रोक सकता है, राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं।
  • प्राची ने कहा, यूपी में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है।
  • यहां तो पूरी तरह जंगलराज है और जंगलराज में हम कानून की की उम्मीद ही नहीं कर सकते हैं।

वीडियो: साध्वी प्राची का बड़बोलापन, बीजेपी के लिए बनता जा रहा है नासूर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें