उन्नाव:  खेत पर थ्रेशर द्वारा धान की मढ़ाई करते समय खेत पर पड़े पुआल में आग लगने से ट्रैक्टर, थ्रेशर व दो किसानों की 30 क्विंटल फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम द्वारा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंशी निवासी गयाप्रसाद पुत्र कुशाल व पड़ोसी गांव मुन्नी पुरवा निवासी राजेंद्र पुत्र फकीरे ने मिलकर एक खेत को पटौती पर रखकर धान की है। इसी खेत पर फसल की मढ़ाई हेतु मंगलवार शाम दोनों किसान एक ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर द्वारा फसल की मढ़ाई कर रहे थे तभी ट्रैक्टर के पास जमा हुए पुआल में अचानक आग लग गई।

इससे ट्रैक्टर तेज लपटों के साथ धू-धूकर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने ट्रैक्टर व थ्रेशर को अपनी चपेट में ले लिया तथा देखते ही देखते ट्रैक्टर आग से जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचीं दमकल टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। इस घटना में ट्रैक्टर, थ्रेशर व दोनों किसानों का करीब 30 क्विंटल धान जलकर राख हो गया। बताते हैं कि दोनों किसानों द्वारा मिलकर एक मोटी रकम खर्च कर खेत मालिक से खेत लेकर फसल उगाई गयी थी लेकिन आग लगने से सब कुछ खाक हो गया।

इनपुट: सुमित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें