Unnao : दिव्यांग महिला से दुष्कर्म,आरोपी फरार।

 

प्रदेश में महिला अपराध की बाढ़ है,।बेखौफ अपराधी नित नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। महिला अपराध की राजधानी बने उन्नाव में घर मे सो रही दिव्यांग(बोल और सुन पाने में असमर्थ) महिला से पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया।जानकारी होने पर दौड़े परिजनों को धमकी देते हुए चकमा देकर युवक भाग निकला।

कोतवाली क्षेत्र बांगरमऊ के एक गाँव में एक दिव्यांग (बोल और सुन पाने में असमर्थ)महिला रात में अपने घर के आंगन मे सो रही थी।तभी दीवार फांद कर आए युवक ने महिला को दबोच कर दुष्कर्म किया।पास लेती बेटी के शोर मचाने पर दौड़े स्वजनों को धमकाते हुए युवक भाग गया।पीड़िता ने नागरा गाँव निवासी युवक के खिलाफ़ तहरीर दी है।

क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया है कि कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गाँव में रात घर मे सो रही महिला से दुष्कर्म के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है, जिसपर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।तहरीर के आधार पर पीड़िता की मेडिकल जांच करा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें