Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Unnao : दिव्यांग महिला से दुष्कर्म,आरोपी फरार।

Unnao : दिव्यांग महिला से दुष्कर्म,आरोपी फरार।

 

प्रदेश में महिला अपराध की बाढ़ है,।बेखौफ अपराधी नित नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। महिला अपराध की राजधानी बने उन्नाव में घर मे सो रही दिव्यांग(बोल और सुन पाने में असमर्थ) महिला से पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया।जानकारी होने पर दौड़े परिजनों को धमकी देते हुए चकमा देकर युवक भाग निकला।

कोतवाली क्षेत्र बांगरमऊ के एक गाँव में एक दिव्यांग (बोल और सुन पाने में असमर्थ)महिला रात में अपने घर के आंगन मे सो रही थी।तभी दीवार फांद कर आए युवक ने महिला को दबोच कर दुष्कर्म किया।पास लेती बेटी के शोर मचाने पर दौड़े स्वजनों को धमकाते हुए युवक भाग गया।पीड़िता ने नागरा गाँव निवासी युवक के खिलाफ़ तहरीर दी है।

क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया है कि कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गाँव में रात घर मे सो रही महिला से दुष्कर्म के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है, जिसपर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।तहरीर के आधार पर पीड़िता की मेडिकल जांच करा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Related posts

बीजेपी कुछ भी कर ले हम डरेंगे नहीं-मायावती

Desk
6 years ago

कोर्ट परिसर से लूट का आरोपी हुआ फरार, खोड़ा से आया था पेशी पर, अनिल नाम का हैं आरोपी, पुलिस कस्टडी से हुआ फरार, कोर्ट में पेशी होने के दौरान हुआ फरार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सपा सरकार में कभी नहीं हुई आलू की बर्बादी- शिवपाल यादव

Shashank
7 years ago
Exit mobile version