Unnao – ट्रक चालक को झपकी आने से एक्सप्रेसवे पर सरसों का तेल भरा टैंकर पलट गया।Watch Video

टैंकर में 20 हजार लीटर तेल सड़क पर फैलने के साथ ही नालियों से होकर पानी से भरी खंती में भर गया। यूपीडा टीम ने टैंकर को सीधा किया और हादसे रोकने की मंशा से सड़क की धुलाई की। आसपास गांव के लोगों को जानकारी होते ही तेल की लूट मच गई

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम पांच बजे आगरा से लखनऊ जा रहा 10 टायर टैंकर चालक को झपकी आने से लोधा टीकुर गांव के पास पलट गया। टैंकर में 20 हजार लीटर सरसों का तेल भरा था। टैंकर पलटते ही एक्सप्रेसवे की सड़क पर तेल फैल गया। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने हादसे की आशंका को देखते हुए वाहनों का रूट डायवर्जन किया। टैंकर को किनारे कराकर सड़क की धुलाई कराई। सड़क पर फैला तेल पानी निकास के लिए बनी नालियों से होते हुए एक्सप्रेसवे के किनारे खंतियों में भर गया। आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए। तेल को बर्तनों में भरकर ले गए। इस दौरान घंटों लूट मची रही। एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी आरके चंदेल ने बताया टैंकर चालक अकेला था। उसे चोट नहीं आई है। टैंकर को टोल बैरियर के पास किनारे खड़ा कर दिया गया है।

Report -Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें