Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: हत्यारे प्रेमी की निशानदेही पर शव बरामद,18 माह से लापता थी युवती।

उन्नाव: जनपद उन्नाव के अजगैन कोतवाली अंतर्गत कस्बा नवाबगंज के मोहल्ला झकरी से 18 माह पहले लापता हुई युवती की हत्या कर प्रेमी ने साथियों के सहयोग से शव खेत में दबा दिया। स्वॉट और पुलिस टीम ने गुरुवार को माखी थानाक्षेत्र के गांव पंड़ितखेड़ा के मजरा भदेवना में खोदाई कराकर कंकाल बरामद किया है। दिवंगत प्रेमिका के पिता ने लॉकेट व चेन देखकर शिनाख्त की। उधर, आरोपित ने भी जुर्म स्वीकार कर लिया है।

ये था पूरा मामला।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कस्बा नवाबगंज निवासी रमेश की 26 वर्षीय पुत्री शालू दो अप्रैल 2019 को घर से अचानक लापता हो गई थी। पिता ने माखी थानाक्षेत्र के गांव पंडितखेड़ा निवासी सूरज के खिलाफ बेटी को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्थानीय पुलिस जब उन्हें नहीं खोज सकी तो मामला स्वॉट टीम के पास पहुंचा। स्वॉट टीम के प्रभारी मोहम्मद फिरोज खान ने टीम के साथ आरोपित युवक को पकड़कर छानबीन की। पूछताछ में उसने सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खेत की खोदाई कराई उसमें कंकाल निकला।

प्रेमिका जल्द शादी करने की कही थी बात,फिर दिया घटना को अंजाम।

निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेटी के प्रेम संबंधों की जानकारी पर पिता ने उसकी शादी प्रेमी के साथ ही तय होने की बात कही थी। इस पर प्रेमिका जल्द शादी करने की बात कह रही थी। इसीलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है। जांच कर साथियों का भी पता लगाया जाएगा।

कई बार हुआ कई बार प्रेमिका से विवाद।

प्रेमी ने बताया कि उस पर लगातार शादी का दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर कई बार प्रेमिका से विवाद भी हुआ था। इसी वजह से गुस्से में आकर उसकी हत्या कर शव खेत में दबा दिया था।

इनपुट: सुमित

Related posts

हरदोई में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
5 years ago

दो बहनों की हत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आईजी जॉन राम कुमार का बयान- कल 4 से 5 बजे के बीच की है घटना, गला दबाकर की गई हत्या,बाद में शवों को जलाया, रेप की अभी तक नही हुई पुष्टि, स्लाइड रिपोर्ट आनी अभी बाकी अभी, पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में, पुलिस को वारदात में किसी नजदीकी पर शक, जल्द खुलासे का किया दावा-आईजी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पिछली सरकारों ने किया था मतदाता सूची का दुरुपयोगः सलिल विश्नोई

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version