उन्नाव की जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन की सयुंक्त टीम ने आर0 पी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को दिये टिप्स

जरूरत पड़ने पर 1098 हेल्प लाइन का सदुपयोग करने की दी सलाह

unnao-district-child-protection-unit-and-child-line
unnao-district-child-protection-unit-and-child-line

उन्नाव। जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश के अनुपालन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने आर0 पी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेन्द्र सिंह ने 1098 के साथ साथ गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब भी आपको कहीं कोई रोता या भटका हुआ, बीमार, अनाथ, घायल, घर की रास्ता भूला अथवा किसी के द्वारा सताया हुआ बच्चा कहीं मिले तो आप उसकी मदद के लिए बिना समय गवाएं 1098 डायल करें।

unnao-district-child-protection-unit-and-child-line2
unnao-district-child-protection-unit-and-child-line2

आपका एक फोन भटके बच्चे को घर, बीमार बच्चे को अस्पताल, अनाथ बच्चे को सहारा, शोषित बच्चे को न्याय, और नवजात शिशु को सही जगह पहुंचा सकता है। संस्था के सदस्यों में जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेन्द्र सिंह, चाइल्ड लाइन प्रभारी दिवाकर ओझा के अलावा दिव्या अवस्थी, अम्बरीष अवस्थी, शालिनी मिश्रा व अमन शर्मा ने इस मौके पर स्कूल के बच्चों को पौष्टिक फलों के जूस का वितरण किया।

unnao-district-child-protection-unit-and-child-line3
unnao-district-child-protection-unit-and-child-line3

विद्यालय प्रबन्धक उमाकांत मिश्र ने बच्चों से टीम के समर्पित सदस्यों द्वारा दिये गये टिप्सों का समय पर सदुपयोग करने का आग्रह किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा मिश्रा ने टीम के सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया। आयोजन में स्कूल की शिक्षिकाओं में एल्मा खान, हिफ़जा नफ़ीस, समीरा, तंज़ीम अली, अनामिका गुप्ता व निशी मिश्रा मौजूद रही।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें